5/जनवरी/2025
एक तरफ अंधी रफ्तार से दौड रही बसे तो वही दूसरी तरफ कछुआ चाल चलती बसे
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन। गैरतगंज नगर आते ही बूडागंज से बसे अंधी रफ्तार से दौडने लगती हे मानो जेसे दुनियां की सबसे तेज़ चलने वाली बस अब नगर मे प्रवेश कर रही हो यदि किसी यात्री को गैरतगंज के बूडागंज सुधासागर नगर या नंदिनी नगर उतरना हो तो बस चालक कंडेक्टर को बस रोकने मे अपनी असमर्थता दिखते हुये की यहां रोकने मे बहुत दिक्कत होती हे बस की रफ्तार कम हो जायेगी इस लिये यात्री (सबारियो) को बस स्टेन्ड पर ही बस से उतारना पडता हे ओर यदि इसी बीच कोई सबारी (यात्री) रास्ते के खडे मिल जाये तो बस चालक उनके लिये बस के पावर बिरेक लगा कर सबारी बिठा लेते हे लेकिन यात्रिओं को उतरा हो तो बस नही रुकती यही बसे जो सागर से भोपाल जा रही हे गैरतगंज बस स्टेन्ड से कछुआ की चाल चलती हे जेसे कंडेक्टर ओर बस चालक को अब *लूजमोशन की शिकायत हो* इस लिये बस धीमी चला हे फिर चाहे सड़क बस के पीछे कितना ही जाम हो या इनके पीछे कोई मरीज निजी बाहन मे फसा हो बस चालक द्वारा एक एक सबारी चुन चुन कर टेकापार तक कछुआ चाल से बसे चला कर बिठाते हे तव इन बसों का ना तो समय खराव होता हे ना ही इन बस चालकों कंडेक्टरो पर कोई नकेल कसने बाला नही हे
इन बस चालको की मन मानी थमने का नाम नही ले यही हे या फिर किसी बड़ी अनहोनी का इन्तजार प्रशासन कर रहा हे।