*एक करोड़ से अधिक खर्च से भैसोदा को मिलेंगे ई-रिक्शा कचरा वाहन, नगर परिषद बैठक में सभी एजेंडों पर बनी सहमति*
भैसोदा। नगर परिषद की बोर्ड बैठक बुधवार को आयोजित हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि कमल हटवाल शामिल हुए, जबकि अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष गायत्री अजय पौराणिक ने की। बैठक नियत समय 11 बजे से करीब आधा घंटा देरी से शुरू हुई। बैठक में कुल 6 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। नगर की स्वच्छता व्यवस्था को मजबूत करने हेतु एक करोड़ से अधिक लागत के विभिन्न स्वच्छता संसाधन जल्द ही उपलब्ध कराए जाने पर सहमति बनी। इनमें कचरा संग्रहण के लिए ई-रिक्शा वाहन, एनएसकेएफडीसी के अंतर्गत कचरा वाहन, बेकोइ लोडर बोबकेट मशीन, और फास्ट चार्जिंग सिस्टम शामिल हैं।
इसके अलावा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस आयोजन, नए नल कनेक्शन शुल्क को किस्तों में लेने तथा समयावधि पूर्ण कर चुके नामांतरण प्रकरणों के निपटारे पर भी सहमति बनी। बैठक में 15 में से 8 पार्षद उपस्थित रहे। नवीन नल कनेक्शन को लेकर पार्षद अंशुल पाटीदार ने मासिक किस्त ₹800 तय करने का सुझाव दिया, जिसे सभी ने स्वीकार किया। वहीं उपाध्यक्ष अर्जुन शर्मा ने अधिक क्षेत्रफल वाले नामांतरण प्रकरणों पर संशय जताया। विधायक प्रतिनिधि कमल हटवाल ने कुटिया के बालाजी रोड निर्माण को लेकर चिंता व्यक्त की। बैठक में अध्यक्ष गायत्री पौराणिक के साथ उपाध्यक्ष अर्जुन शर्मा, लोकनिर्माण सभापति रेखा श्याम गुर्जर, पार्षद सीमा यादव, आशा चन्देल, मनोहर सैनी, हेमलता पाटीदार, अंशुल पाटीदार, नप प्रभारी चंद्रमोहन गरमे, इंजीनयर प्रवीण परमार आदि मौजूद रहे।
*फोटो : नगर परिषद बैठक*
