सदालतपुर हाइवे पर बनी
चक्काजाम भी स्थिति,S D M ने
संभाली स्थिति।
ईंट-भट्ठा मालिक ने किया अतिक्रमण विरोध में ग्रामीणों ने लगाया जमीन
*दैनिक प्राईम संदेश*
*जिला व्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला रायसेन*
तहसीलदार सरोज नागवंशी की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट और आक्रोशित थे ग्रामीण तहसीलदार जिसकी शिकायत की उसी का ले रही थे पक्ष
रायसेन ग्राम सादतपुर हाइवे पर
बनी चक्काजाम की स्थिति बना गई थी यहां सेंडोरा में स्थिति चिमनी भट्ठे से परेशान समस्त ग्रामीणों ने की हाइवे जाम करने की कोशिश की भट्ठे के मालिक मेहतब सिंह और केवल सिंह के अतिक्रमण से परेशान कल दिया जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया था आज ग्रामीणों के अनुसार तहसीलदार सरोज नागवंशी भट्ठे
सचालक के पक्ष में सीमांकन करने पहुची थी जिसको लेकर चक्काजाम की स्थिति बनी लेकिन मौका स्थल पर एसडीएम राकेश सिंह ने स्थिति सम्हाली और समझाइश दी और ग्रामीण मान गए और लिखित में कार्रवाई होतु एसडीम साहब को को शिकायत पत्र दिया है