*इन्दौर से सिंड्रेला इमानुएल* *इन्दौर शहर का गौरव।* हर्ष का विषय है कि इंदौर की बेटी सुदीप्ति हजेला ने 41 वर्षों के बाद एशियन खेल में घुड़सवारी स्पर्धा में स्वर्ण पदक अर्जित किया है। इस उपलब्धि पर सम्पूर्ण इंदौर शहर गौरवान्वित है।
इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर प्राइम परिवार की ओर से सुदीप्ति हजेला को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं…