window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); इंदरगढ़ नगर में मां शीतला के 85वें प्रकाट्योत्सव के अवसर पर निकली भव्य रथ यात्रा.. - MPCG News

इंदरगढ़ नगर में मां शीतला के 85वें प्रकाट्योत्सव के अवसर पर निकली भव्य रथ यात्रा..

 

इंदरगढ़ नगर में मां शीतला के 85वें प्रकाट्योत्सव के अवसर पर निकली भव्य रथ यात्रा..
हजारों की संख्या मां के भक्त रहे शामिल..
नगर में जगह जगह पुष्पवर्षा कर रथ यात्रा का किया गया स्वागत..

इंदरगढ़ — दतिया जिले के नगर इंदरगढ़ में मां शीतला देवी के 85 वे प्रकाट्योत्सव के उपलक्ष्य में गुरुवार को बैंड बाजो के साथ भव्य व विशाल रथ यात्रा निकाली गई,रथ यात्रा में दंदरौआ सरकार महंत 1008 श्री रामदास जी महाराज,धूमेश्वर सरकार महंत 1008 श्री अनुरुद्धराचार्य जी महाराज, दूध खोए – बावड़ी सरकार महंत 1008 श्री गणेश दास जी महाराज,कोंडर सरकार महंत,शायपुर सरकार महंत, रतनगढ़ माता मंदिर पुजारी श्री राजेश कटारे और भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र बुधोलिया,सेवड़ा विधायक प्रदीप अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष राम लखन गुर्जर सहित हजारों माता बहने,क्षेत्र ब नगरवासी, साधु संत उपस्थित रहे।
रथ यात्रा का विधि विधान से पूजन कर शीतला माता प्रांगण से प्रारंभ होकर मेन बाजार ग्वालियर चौराहा, गायत्री माता मंदिर दतिया रोड,से बावड़ी सरकार मंदिर सेवड़ा रोड,भांडेर तिराहा होती हुई पुनः शीतला माता मंदिर प्रांगण पहुंचकर संपन्न हुई।
रथ यात्रा का नगर में जगह जगह नगरवासियों द्वारा पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया, रथ यात्रा में आए मां के भक्तो के लिए नगर में जगह जगह नगरवासियों द्वारा लंगर लगाकर भंडारा प्रसादी एवं शीतल पेयजल की भी व्यवस्था की गई थी,रथ यात्रा के साथ साथ लगभग एक दर्जन से अधिक डीजे और बैंड शामिल रहे।
*,बताया जाता है कि मां शीतला ने स्वयं मुस्लिम समुदाय के व्यक्ति आजम अली स्वप्न दिया था कि मै खाई में दबी हुई हूँ तब सुबह आजम अली ने सुबह गहरी खाई में से शिलारुपी माँ शीतला बाहर निकाला ऒर माई के मंदिर की स्थापना हुई, तव से ही मां के जन्मोत्सव पर उस परिवार के सदस्य को आमत्रण देकर मंदिर पर बुलाया जाता है*
रथ यात्रा के दौरान एसडीओपी सेवड़ा एवं इंदरगढ़ थाना प्रभारी उपेंद्र दुबे द्वारा भारी पुलिस बल के साथ सुरक्षा के कड़े इंतजाम एवं चाक चौबंद व्यवस्था की गयी…
माई के जन्मोत्सव पर पूरे दिन नगर में भक्ति मय माहोल रहा एवं नगरवासी मां की भक्ति में लीन रहे।
इसी क्रम में रथ यात्रा के समापन के बाद रात्रि 8 बजे से शीतला माता प्रांगण पर संगीतमय सुंदरकांड एवं मां के सुन्दर भजनो का आयोजन किया गया,रात्रि 12 बजे मां शीतला की महाआरती कर, भक्तो को प्रसाद वितरण किया गया।
*शीतला माता मंदिर पुजारी अंशुल दांतरे ने मां की रथ यात्रा को सफल बनाने के लिए समस्त नगर व क्षेत्र की जनता जनार्दन, नगर प्रशासन और पुलिस बल का आभार व्यक्त किया*

Related posts

एक मधुमक्खी ने ली 22 साल के युवक की जान, हुआ कुछ ऐसा जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

MPCG NEWS

पोलियो की खुराक से कोई भी बच्चा छूटे नहीं—कलेक्टर सीधी।

MPCG NEWS

BJP विधायक का जाति प्रमाण पत्र निरस्त: हाईकोर्ट ने FIR के दिए आदेश, जाने क्या है वजह ?

MPCG NEWS

Leave a Comment