window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); आवेदक ने दुकान में बिजली करेन्ट फैलाकर जान से मारने व दुकान मे चोरी करने का प्रयास करने की शिकायत कराई दर्ज। लेकिन नही हुई कोई कार्यवाही । - MPCG News

आवेदक ने दुकान में बिजली करेन्ट फैलाकर जान से मारने व दुकान मे चोरी करने का प्रयास करने की शिकायत कराई दर्ज। लेकिन नही हुई कोई कार्यवाही ।

अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा अधिकार

दिनांक-16/01/2025

श्रीमान थाना प्रभारी महोदय जी, थाना-दमुआ, जिला-छिन्दवाड़ा (म.प्र.)

विषयः

मेरी दुकान को क्षतिग्रस्त करके दुकान में बिजली करेन्ट फैलाकर मुझे जान से मारने व दुकान मेरी चोरी करने का प्रयास करने की शिकायत दर्ज कराने बाबद ।

महोदय जी,

सनम्र निवेदन है कि मैं दिलीप राकसे पिता श्री स्व.झाडूदास राकसे पता ग्राम करमोहनी बंधी ग्राम पंचायत करमोहनी बंधी पोस्ट घोरावाड़ी खुर्द तहसील जुन्नारदेव जिला छिन्दवाड़ा (म.प्र.) का निवासी हूं। मेरी दुकान डेली नीड्स, होटल, पान ठेला जो कि मेन रोड बस स्टॉप करमोहनी बधी पीपल के पेड़ के पास स्थित है दिनांक 14-01-2025 की रात्रि को मेरी दुकान में आईसक्रीम के दो बोर्ड दिनशा कम्पनी का लगा हुआ है जिसमे बिजली से लाईट जलता है दोनों बोर्ड के वायर को काटकर जो शैड लोहे का बना हुआ है उसके ऊपर वायर को छोड़ दिया गया जिससे कि लोहे के शैड एवं पान ठेले में करेन्ट फैल जाये और जैसे हीं मैनें शाम के समय लाईट चालू करने के लिये स्विच ऑन किया तो शार्टसर्किट होकर मेरे बोर्ड का फ्यूज जल गया और जैसे हीं मैनें वायर को देखा कि क्षतिग्रस्त स्थिति में वायर कटे हुये थे और पान ठेके के लोहे शैड में ऊपर बिखरे हुये थे उसके बाद दिनांक 16-01-2025 को मेरा भाई अनिल सिंगारे दुकान खोलने के लिये आया तो देखा कि दुकान की सम्पूर्ण बिजली बंद है जब मीटर को देखा गया तो मीटर से वायर कटे हुये थे, एवं जितनी भी दुकान के बार लाईट एवं बोर्ड लगे हुये है उनकी सभी वायर कटी हुई एवं क्षतिग्रस्त थी तब मैनें तत्काल अपनी समस्या पुलिस सहायता हेल्पलाईन नम्बर 100 डायल करके शिकायत दर्ज कराया, एवं पुलिस आयी एवं जांच की गई जिसमें क्षतिग्रस्त की घटना पायी गई। इस तरह की शिकायत आवेदक द्वारा लिखित में दमुआ थाने में दर्ज कराई गई है लेकिन आवेदक का कहना है कि बावजूद इसके थाने द्वारा कोई कार्यवाही न करके आवेदक को उनके हाल में छोड़ दिया गया है। आवेदक की शिकायत के मुताबिक उनकी जान खतरे में है लेकिन प्रशासन को इससे कोई फर्क नही पड़ता। सूचना यह भी प्राप्त हो रही है कि जिस पर आरोप लगाया जा रहा है उनके रिश्तेदार की राजनीति में पकड़ है जिसकी वजह से पुलिस शिकायतकर्ता की  एफ आई आर न लिखकर केवल लीपापोती की कार्यवाही कर रही है।

 

इनका कहना है

थाना प्रभारी दमुआ , आशीष धुर्वे ,

थाना दमुआ संबंधित अधिकारी से फोन से संपर्क करने पर फोन रिसीव नही किया गया।

 

Related posts

सेहतगंज टोल प्लाजा के कर्मचारी कर रहे मनमानी,नेशनल हाइवे पर जगह-जगह गड्ढे,परेशान हो रहे वाहन चालक

MPCG NEWS

स्टेट हाइवे गैरतगंज गाडरवारा पर भानपुर के समीप यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी8 यात्री घायल मची चीख पुकार

MPCG NEWS

ज़िले में आयोजित होगी सबरंग कला प्रदर्शनी, रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि में हुआ बदलाव

MPCG NEWS

Leave a Comment