आयुष्मान पखवाड़ा के तहत रायसेन में अधिकारियों तथा चिकित्सकों ने निकाली बाइक रैली
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 23 सितंबर 2018 को शुरू की गई आयुष्मान भारत निरामय योजना के 6 वर्ष पूर्ण होने पर 20 से 30 सितंबर 2024 तक “आयुष्मान आपके द्वार” थीम पर आयुष्मान पखवाड़ा मनाया जा रहा है। कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा जिले में भी आयुष्मान पखवाड़ा के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने तथा विभिन्न माध्यमों से आयुष्मान भारत योजना का प्रचार प्रसार कर जन-जन तक योजना की जानकारी तथा लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में आज रविवार को जिला मुख्यालय रायसेन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बाइक रैली का आयोजन किया गया। जिसमें सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री सिविल सर्जन डॉ अनिल ओढ़ सहित चिकित्सा अधिकारी चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा सहभागिता की गई। सीएमएचओ ने बताया कि आयुष्मान पखवाड़ा आयोजन का मुख्य उद्देश्य आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन और आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के बारे में जागरूकता फैलाना है। इस पखवाड़े में आयुष्मान भारत योजना के लाभ के प्रति जागरूकता लाने पात्र व्यक्तियों का कार्ड बनवाने का कार्य किया जाएगा। साथ ही 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनवाने पर भी विशेष फोकस किया जाएगा।