आमजन की शिकायतों का पूरी तत्परता और संवेदनशीलता से करें निराकरण- कलेक्टर दुबे
टीएल बैठक में कलेक्टर दुबे ने की सीएम हेल्पलाईन तथा विभागीय गतिविधियों की समीक्षा
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा वाले शासकीय पत्रों तथा विभागीय गतिविधियों की बैठक कलेक्टर अरविंद दुबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर दुबे ने समय सीमा वाले शासकीय पत्रों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि पूर्व से लंबित आवेदनों का निराकरण किया जाए। सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन की शिकायतों का पूरी तत्परता और संवेदनशीलता के साथ संतुष्टिपूर्ण निराकरण किया जाए। कोई भी प्रकरण या शिकायत अधिक समय तक लंबित ना रहे।
समीक्षा के दौरान कलेक्टर दुबे ने मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत आयोजित किए जा रहे शिविरों में प्राप्त आवेदनों तथा निराकरण की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि शिविरों में अधिक से अधिक नागरिकों की सहभागिता हो शिविरों में प्राप्त सभी आवेदनों को पोर्टल में दर्ज कराते हुए निराकृत करें। साथ ही पात्रतानुसार नागरिकों को योजनाओं के स्वीकृति पत्र व हितलाभ भी वितरित किए जाएं। बैठक में उन्होंने जिले में खाद की उपलब्धता तथा वितरण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि किसानों को खाद के लिए परेशान ना होना पड़े व्यवस्थित रूप से खाद का वितरण सुनिश्चित कराएं। इसी प्रकार जिले में सोयाबीन उपार्जन धान उपार्जन पशु संगणना विजन 2047 हेतु प्रस्ताव तैयार करने सहित अन्य शासकीय अभियानों और गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा कर दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया अपर कलेक्टर श्वेता पवार सहित जिला अधिकारी उपस्थित हैं।