“आबकारी वृत बेगमगंज द्वारा अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही”
कलेक्टर महोदय जिला
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन एवं सहायक आयुक्त आबकारी वंदना पाण्डेय जिला रायसेन के निर्देशानुसार उपनिरीक्षक वृत बेगमगंज रविन्द्र अहिरवार द्वारा मुखबिर सूचनाओं के आधार पर अवैध मदिरा के विरुद्ध आज दिनाँक 27/12/2024 को ग्राम खमरिया खुर्द कोकलपुर जसथ्री कीरतपुर एवं तुलसीपार में दबिस देकर देशी मदिरा
कच्ची एवं महुआ लाहन बरामद कर कुल 06 प्रकरण बनाए गए जिसमें 02 आरोपी को मौके पर गिरफ्तार किया तथा 04 आरोपी मौके से फरार होने के कारण अज्ञात प्रकरण बनाए गए सभी 06 प्रकरण में कुल 26 पाव देशी मदिरा मसाला 07 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब जप्त एवं 1150 किलो महुआ लाहन का सेंपल लेकर नष्ट किया गया सभी आरोपी के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी एक्ट की धारा 34- 1(क) (च) के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिए गए l
जप्त कुल मदिरा का अनुमानित मूल्य 119000/ – (एक लाख उन्नीस हजार रूपये) है।
उक्त कार्यवाही में आबकारी मुख्य आरक्षक निजाम खान महिला आरक्षक आशा कुशवाह एवं नगर सैनिको का सराहनीय सहयोग रहा l