window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); आबकारी वृत्त ओबेदुल्लागंज रायसेन,बेगमगंज बरेलीकी अवैध शराब के विरुद्ध संयुक्त कार्यवाही दिनाँक10 /01/25को - MPCG News

आबकारी वृत्त ओबेदुल्लागंज रायसेन,बेगमगंज बरेलीकी अवैध शराब के विरुद्ध संयुक्त कार्यवाही दिनाँक10 /01/25को

प्रेस नोट: आबकारी वृत्त ओबेदुल्लागंज रायसेन,बेगमगंज बरेलीकी अवैध शराब के विरुद्ध संयुक्त कार्यवाही
दिनाँक10 /01/25को

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे के निर्देशन मैं वंदना पाण्डेय सहायक आयुक्त आबकारी के आदेश से कंट्रोलर सुदीप तोमर सहायक जिला आबकारी अधिकारी सरिता चंदेल के नेतृत्व मे आबकारी वृत्त ओबेदुल्लागंज रायसेन बेगमगंज बरेली व्रत की संयुक्त टीम का गठन किया गया जिसके द्वारा मंडीदीप एवं गौहरगंज तहसील अंतर्गत ग्राम धामधुसर,साजड़ी सर्रआ अगरिया जठानपुर छोटी झिरी आलमपुर पर दबिश दी गयी जिसमे 18प्रकरण दर्ज हुए 11 लोगो को मोके पर गिरफ्तार किया गया कार्यवाही मे 198 लीटर अवैध हाथभट्टी शराब 98 पाव प्लेन मदिरा 14 बोतल बियर,63पाव अंग्रेजी मदिरा जब्त की गई एवं लगभग 2200 kg महुआ लहान सैंपल लेकर मौके पर नष्ट किया गया जिसका मूल्य 330458 रुपये है,कार्यवाही मैं आबकारी उपनिरीक्षक गौरव भद्रसेन रविन्द्र अहिरवार,राजेश विश्वकर्मा मुकेश श्रीवास्तव शामिल रहे कार्यवाही से शराब का अवैध व्यवसाय करने वालो मैं हड़कंप है पूर्व मे भी आबकारी विभाग की कार्यवाही मैं सेमरी पंप हाउस,तामोट सररई सिन्धी केम्प अर्जुन नगर मंडीदीप नया पुरा दिवतिया जैसे कच्ची शराब के विक्रय स्थलों पर बड़ी कार्यवाही की गई थी जिसमे कई सौ लीटर अवैध शराब एवं हजारो किलो महुआ लहान जब्त किया गया था इस प्रकार की बड़ी कार्यवाही से अवैध शराब के निर्माण विक्रय संग्रहण एवं परिवहन मैं कमी आएगी
सहायक आयुक्त आबकारी वंदना पाण्डेय द्वारा बताया गया कि अवैध मदिरा के विरुद्ध ऐसी कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी

Related posts

मण्डीदीप नगर पालिका के पीछे खून से सना मिला महिला का शव महिला की जघन्य हत्या से फैली सनसनी

MPCG NEWS

कोरोना वैक्सीन ‘कोविशील्ड’ से हार्ट अटैक-ब्रेन स्ट्रोक का खतरा

MPCG NEWS

हम होंगे कामयाब पखवाड़ा के तहत सिलवानी में कार्यक्रम सम्पन्न

MPCG NEWS

Leave a Comment