आबकारी अमले ने 60 लख रुपए कीमत की मदिरा को रोडरोलर चलवाकर कराया नष्ट
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो*
*चीफ राजू बैरागी जिला रायसेन*
रायसेन रायसेन जिले में
आबकारी विभाग का जत्पशुदा शराब की बाटलें बीयर बाटलें नष्टीकरण की कार्यवाही वर्ष2020 के उपरांत मदिरा
विनष्टीकरण के की कार्यवाही नही हुई थी।
आबकारी अमले दवारा वर्ष 2020 की पुरानी इंग्लिश शराब बीयर की बाटलें की नष्टीकरन की कराई कार्यवाही रोड रोलर चलकर कराई गई इस तारतम्य में रायसेन जिले के समस्त वृतों में संग्रहित निर्णित प्रकरणों की मदिरा का नष्टीकरण करने के लिए समिति गठित की गई
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी
अरविंद कुमार दुबे सहायक आबकारी आयुक्त वंदना पांडेय बदवारा गठित नष्टीकरण समिति के मनोनीत सदस्य एसडीएम रायसेन मुकेश कुमार सहायक जिला आबकारी संदीप तिवारी के नेतृत्व में गठित समिति के सदस्य दवारा1 अक्टूबर को दोपहर 1:30 स्थान ग्राम पठारी शासकीय भूमि पर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम1915 की धारा 34 (1)व34(2) के अंतर्गत कायम लावारिस प्रकरण 1056एवं माननीय न्यायालय रायसेन से धारा 34 (2) के निराकृत56 प्रकरण इस प्रकार कुल1112प्रकरणों के साथ-साथ म. प्र. राज्य पर्यटन विकास निर्माण गेटवे रि रिटीट सांची एफ एल3 बार में लॉकडआउन अवधि में एक्सपायर403 नाग बीयर मत्रा261.95 बल्क लीटर देशी मदिरा3570.3बल्क लीटर विदेशी मदिरा524 ब्लक लीटर कच्ची हाथ भटट्टी मदिरा20463 लीटर एवं लाहन419405कि.ग्रा के सैम्पल का विनष्टीकरण ग्राम पठारी शासकीय भूमि पर फैलाकर विधिवत रोडरोलर चलवाकर नष्ट किया गई कार्यवाही की वीडियोग्राफी/फोटोग्राॅफी मौके पर कराई गई उपरोक्त्त नष्करण मदिरा का अनुमानित बाजार मूल्य59,62,095/-आकलित है