window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); आदिवासी दिवस मनाया:आदिवासी समाज महापंचायत द्वारा निकाली रैली तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन रैली में जय जोहार जय भगवान बिरसा मुंडा एकलव्य ....आदिवासी जिंदाबाद के लगाए जयकारे - MPCG News

आदिवासी दिवस मनाया:आदिवासी समाज महापंचायत द्वारा निकाली रैली तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन रैली में जय जोहार जय भगवान बिरसा मुंडा एकलव्य ….आदिवासी जिंदाबाद के लगाए जयकारे

-विश्व आदिवासी दिवस मनाया:आदिवासी समाज महापंचायत द्वारा निकाली रैली तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
रैली में जय जोहार जय भगवान बिरसा मुंडा एकलव्य ….आदिवासी जिंदाबाद के लगाए जयकारे

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन। शुक्रवार 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी राज गौंड सहरिया भील भिलाला संयुक्त महापंचायत द्वारा धूमधाम से मनाया गया ।शुक्रवार को शहर में आदिवासियों ने पारंपरिक रूप से अपनी वेशभूषा में और तीर कमान आदि लेकर रैली निकाली ।जिसमें जय जोहार जय भगवान बिरसा मुंडा आदिवासी जिंदाबाद के जयकारे भी लगाए यह रैली नयापुरा ग्राम पंचायत बढ़नी मानपुर से रायसेन शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई तहसील कार्यालय पहुंची ।जहां तहसीलदार को दो ज्ञापन सौंप कर रैली का समापन किया गया ।इस रैली में भील भिलाला सहरिया आदिवासी महापंचायत के सदस्य भी शामिल हुए। सरपंच ग्राम पंचायत नयापुरा के नेतृत्व में रायसेन तहसीलदार को ज्ञापन सोपा।
तीर कमान…. वीर आदिवासी समाज पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुई
आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में निकाली गई रैली में भील आदिवासी समाज के लोग महिलाएं सहित तीर कमान लेकर शामिल हुए।रैली में भाला तलवार सहित अन्य शस्त्र हाथों में दिए हुए थे वह जय जोहार जय बिरसा मुंडा भगवान …..जय आदिवासी के जयकारे बिना लगा रहे थे। भील समुदाय की युक्तियां आधुनिक वेशभूषा में गोलाकार में नृत्य कर रही थी। सरपंच नयापुरा सुप्रिया सिंह राजपूत शाहिद समस्त आदिवासी समाज के लोग रैली में शामिल हुए।

Related posts

MP में आज से शुरू होगा राशन वितरण का काम: कमीशन बढ़ाने की मांग को लेकर हड़ताल पर थे सेल्समैन

MPCG NEWS

ब्रेकिंग: किसके सिर सजेगा CM का ताज ? 3 राज्यों के CM फेस को लेकर आया नया अपडेट…

MPCG NEWS

मांगी गई जानकारी नहीं देकर सीएमओ भ्रमित करने का कर रहे प्रयास

MPCG NEWS

Leave a Comment