आगामी त्यौहारों को लेकर के शांति समिति की बैठक संपन्न हुई
भोपाल जिला अंतर्गत थाना सूखी सेवनिया परिसर में थाना बिलखिरिया एस डी ओ पी प्रिया सिंधी की अध्यक्षता में एवं थाना प्रभारी नवीन si कै सी यादव प्रधान आरक्षक योगेंद्र शुक्ला एवं पुलिस स्टाफ की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक का आयोजन थाना परिसर में किया गया शांति समिति की बैठक में थाना क्षेत्र के ग्रामो के सरपंच एवं गणमान्य नागरिक नगर सुरक्षा समिति के सदस्य उपस्थित हुए और आने वाले आगामी त्यौहार हर तालिका तीज गणेश चतुर्थी एवं अन्य त्यौहारों को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजन हुआ एस डी ओ पी प्रीति सिंधी द्वारा बताया सभी त्यौहार आपसी भाईचारे के साथ मिलकर शांतिपूर्ण तथा सौहार्द के साथ मनाएं एवं यातायात नियमों का पालन करें ।
सभी अपने अपने गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने कि समझाइश दे किसी प्रकार का नशा करके गदर करने वालों की सूचना थाने में दे इस अवसर पर सरपंच किशन यादव आमोनी अजय सरपंच सूखी सेवनिया विमल मीणा गीता प्रसाद नगर सुरक्षा समिति के सदस्य सोजी लाल सिसोदिया नारायण सिंह विश्वकर्मा अजय मीणा एवं थाना सूखी सेवनिया क्षेत्र से गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए