जुन्नारदेव-
वार्ड क्रमांक 2 की आगन बाड़ी मे मंगल दिवस के उपलक्ष्य मे पोषण मटका कार्य क्रम का आयोजन किया गया जिसमे सभी गर्भ वती महिला, धात्री महिला बच्चे को आमंत्रित किया गया तथा पोषण मटका के अंतर्गत सभी को आगन बाड़ी कार्य कर्ता नंदिनी विश्वकर्मा के द्वारा पोषण आहार से सम्बन्धित जान कारी सभी महिलाओ को दी गई थी तथा प्रोटीन विटामिन युक्त भोजन करने की सलाह दी गई, गर्भ वती महिला को पोषण किट जन प्रति निधि के द्वारा प्रदान की गई तत्पश्चात सभी बच्चो को भोजन कराया गया, इस कार्य क्रम मे आगन बाड़ी कार्य कर्ता, नंदिनी विश्वकर्मा, सहायिका जयवती विश्वकर्मा, ANM गायत्री बटके, आशा कविता जनप्रतिनिधि , एवम वार्ड की महिलाएं, बच्चे शामिल हुए