जुन्नारदेव
जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खुमकाल के आंगनबाड़ी केंद्र में विभागीय पर्यवेक्षक सभी आंगनबाड़ी केंद्र की संचालिकाएं एवं परियोजना अधिकारी की उपस्थिति में पोषण माह कार्यक्रम का समापन हुआ। शासन के निर्देशानुसार सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 1 सितंबर से 30 सितंबर तक पोषण माह कार्यक्रम चलाया गया जिसमें सभी गर्भवती महिलाओं को पोषण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित परियोजना सधिकारी प्रिंस साहू के सानिध्य में किया गया। सर्वप्रथम सरस्वती पूजन किया गया। सेक्टर पर्यवेक्षक प्रमिला सोमकुवर एवं समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ के द्वारा पोषण प्रदर्शनी सजाई गयी। कार्यक्रम में विभाग के सभी पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।