window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला मोबाईल, अब असानी से पोषण ट्रेकर एप्प में होगी एन्ट्री - MPCG News

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला मोबाईल, अब असानी से पोषण ट्रेकर एप्प में होगी एन्ट्री

लोकेशन
जिला सुरजपुर छत्तीसगढ़
संवाददाता शत्रुघन तिवारी

सूरजपुर

21 सितम्बर 2023/ कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री लीना कोसम एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के मार्गदर्शन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को समय की मांग अनुसार सूचना प्रोद्योगिकी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के उद्देश्य से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र स्तर के समस्त कार्यों को ऑनलाईन प्रविष्टि करने के उद्देश्य से पोषण ट्रेकर एप्प विकसित किया गया है। इस एप्प के द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र स्तर पर संधारित समस्त पंजीयों को समाप्त कर केन्द्र की समस्त जानकारी ऑनलाईन किये जाने के उद्ेश्य से संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मोबाईल फोन प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया है। उक्त अनुक्रम में भटगांव विधान सभा अंतर्गत क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक एवं संसदीय सचिव श्री पारस नाथ राजवाड़े जी द्वारा सिलफिली परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अनुजनगर में परियोजना सिलफिली के कार्यकर्ताओं को मोबाइल वितरण किया गया। इस अवसर पर श्री गोर्वधन सिंह, श्री ओमप्रकाश श्री रोहन राजवाड़े, श्री अयोध्या जायसवाल, श्री अर्जुन देवांगन, श्री प्रेम राजवाड़े, श्री आनंद चौधरी, श्री मुन्नु सिंह, श्री बाबुलाल राजवाड़े जी, श्री जगनन्दन राजवाड़े, श्री रविशंकर जायसवाल, श्री जैनुल अंसारी जी, परियोजना अधिकारी सिलफिली, समस्त पर्यवेक्षक, समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं, विभागीय अमला एवं बड़ी संख्या में आम जन मानस उपस्थि रहें। प्राइम्स टीवी न्यूज से शत्रुघन तिवारी कि रिपोर्ट।

Related posts

_भाजपा विधायक के आव्हान पर निकलने वाली तिरंगा यात्रा बनी डीजे यात्रा.._*

MPCG NEWS

धरमपुरी की समस्त शालाओं में कही न कही प्रतिदिन स्वीप गतिविधियां हो रही आयोजित

MPCG NEWS

उज्जैन में दिल दहला देने वाला मामला! पहले हैवानियत.. फिर बीच सड़क अर्धनग्न हालत में फेंककर भाग गए दरिंदे

MPCG NEWS

Leave a Comment