🔰 *क्षेत्र में दहशत का माहौल*🔰
🔰 *असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही के साथ बंद हो व्यापार*🔰
🔰 *पुलिस अधीक्षक से भी होगी शिकायत*🔰
*जुन्नारदेव गुढी़ अंम्बाडा़* :-
रेत का व्यापार करने वाले चार पांच लोगों ने अंम्बाडा़ आकर जिस तरीके एवं बेरहमी के साथ दो लोगों की पिटाई की उससे क्षेत्र में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है लोगों का ऐसा कहना है तत्वों पर न सिर्फ कठोर कार्रवाई हो अपितु चलने वाले अवैध धंधे रेत कोयला और अवैध रूप से पक्की /कच्ची शराब की बिक्री का व्यापार बंद हो इस बात को ले क्षेत्र के लोग बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता छिंदवाड़ा जा पुलिसअधिक्षक से मिलेंगे एवं लिखित शिकायत भी करेंगे।
सनद रहे की 7 फरवरी को प्रातः 7:00 बजे ग्राम पंचायत अंम्बाडा़ में स्थित ग्रेट वे पब्लिक स्कूल के पास उस समय अफरा तफरी मच गई जब जुन्नारदेव से आए एक फोर व्हीलर में चार-पांच लोगों ने अपने वाहन से लठ प्लास्टिक के पाइप एवं राड निकाले एवं ग्राम के दो युवक राकेश अग्रवाल एवं आदिवासी युवक किशोर धुर्वे को बेहरमी से मारने लगे। चल रही इस मारपीट से कुछ समय के लिए जहां परासिया जुन्नारदेव सड़क मार्ग जहां थम सा गया वही गांव में अफरा तफरी सी मच गई बहर हाल थाने में शिकायत होने के बाद युवकों पर मामला दर्ज कर लिया गया।
🔰 *काफी समय से चल रहा व्यापार 🔰*
समूचे क्षेत्र में रेत से ले कोयला एवं पक्की कच्ची शराब की बिक्री बड़े पैमाने पर हो रही है रेत कोयला को ले जहां पूर्व में भी मारपीट की गई घटनाएं सामने आ गई वही कोयला को ले कुछ जाने भी जा चुकी है वह क्षेत्र में अवैध रूप से बिक्री हो रही पक्की कच्ची शराब से क्षेत्र के दर्जनों परिवार खून के आंसू रो रहे हैं
*🔰पुलिस विभाग ने कभी नहीं की कार्यवाही🔰*
जुन्नारदेव बजरंग दल अमित डेहरिया ने कहा कि अवैध धंधे बंद हो पूर्व में कई शिकायतें हो चुकी वही समाचार पत्रों में इस आशय के समाचार नियमित छपे किंतु पुलिस विभाग ने कभी कार्यवाही नहीं की।
*🔰एक बार होगी और शिकायत* 🔰
जुन्नारदेव बजरंग दल अमित डेहरिया ने बताया की गत फरवरी को एक बार फिर छिंदवाड़ा जा पुलिस अधीक्षक से मिलेंगे और अवैध धंधे रेत कोयला पक्की कच्ची शराब के धंधे बंद हो शिकायत करेंगे।