window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); अभिमन्यु अभियान का दूसरा चरण शुरू* पुलिस ने छात्र छात्राओं को किया जागरूक - MPCG News

अभिमन्यु अभियान का दूसरा चरण शुरू* पुलिस ने छात्र छात्राओं को किया जागरूक

लोकेशन कटनी
जिला कटनी
संवाददाता एस एन तिवारी

कटनी –

महिला सुरक्षा शाखा, पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार दिनांक *01/08/2023 से 15/08/23* तक बालिकाओं/महिलाओं के विरुद्ध घटित अपराधों की रोकथाम एवं महिला सुरक्षा को ध्यान में रखकर विशेषकर पुरुषों को जागरूक करने हेतु विशेष जागरूकता अभियान *“मैं हूँ अभिमन्यु”* के दूसरे चरण में कटनी के सभी थाना स्तर पर गतिविधियाँ संचालित की गई है।

आज बुधवार को पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया के निर्देशन में तथा कार्यालय उप पुलिस अधीक्षक सुश्री शालिनी परस्ते , महिला सुरक्षा शाखा की देख रेख में जिले के अनुभाग स्तर पर आज सभी के द्वारा अभियान हेतु लोगों को जागरूक किया,
*वेंकट हायर सेकेण्डरी स्कूल खिरहनी फाटक* के निरीक्षक मंजू शर्मा उप निरीक्षक प्रतीक्षा सिंह चंदेल हेड कांस्टेबल सविता व अन्य थाना स्टाफ द्वारा जागरुकता के साथ, बच्चों के बीच कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया एवम बच्चों की राय जान कर प्रेरित किया,। विशेषकर लडको को *शपथ* दिलाकर बच्चों को अभियान के बारे मे जागरुक करते हुए गुड और बेड टच व महिला सुरक्षा के बारे मे जानकारी दीl इन सभी कार्यक्रमों में सभी को अभिमन्यु की तरह जीवन जीने हेतु प्रेरित किया गया । सभी थाना स्तर पर सार्वजनिक स्थानों पर पम्पलेट बाटें व चिपकाए गये है l

Related posts

बेवफा SDM Jyoti Mourya के Chats Viral… प्रेमी बुलाता था उन्हें प्यार से Sweet Corn…

MPCG NEWS

जिले के तहसील गैरतगंज नगर में जिला निर्वाचन अधिकारी दुबे के निर्देशन एवं एसडीएम के मार्गदर्शन में नगर परिषद द्वारा मतदाता जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रैली निकाली गई।

MPCG NEWS

सदालतपुर सेंडोरा में चिमनी ईंट भट्ट मालिक ने वन भूमि और श्मशान भूमि पर किया अतिक्रमण कर कार्यालय भवन बनाने की तैयारी वन अमला बना खामोश आखिर कर्रवाई करे कौन

MPCG NEWS

Leave a Comment