window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); अनवरत बारिश ने लगाई सावन की झड़ी.... शहर कस्बों के निचले इलाके हुए पानी पानी रहवासियों की परेशानी मुश्किल में जिंदगानी - MPCG News

अनवरत बारिश ने लगाई सावन की झड़ी…. शहर कस्बों के निचले इलाके हुए पानी पानी रहवासियों की परेशानी मुश्किल में जिंदगानी

अनवरत बारिश ने लगाई सावन की झड़ी…. शहर कस्बों के निचले इलाके हुए पानी पानी रहवासियों की परेशानी मुश्किल में जिंदगानी

*दैनिक ऊष्मा की आवाज जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी *जिला रायसेन*

रायसेन।शहर में पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश से निचले इलाकों में तबाही के मंजर नजर आने लगे हैं।बरसात की वजह से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है।शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर अलसुबह से ही बारिश का दौर शुरू हो गया था कहीं रिमझिम तो कभी तेज गरज चमक के बीच बारिश सिलसिला लगातार जारी रहा। शुक्रवार को सुबह 11.30 बजे तक अनवरत बारिश का दौर जारी रहा।
नदियां नाले उफान पर: रातभर होती रही बारिश
अनवरत जारी बरसात के कारण
कई नदियों में बढ़ा पानी,बेतवा,रीछन घोड़ापछाड नदी के पुल के ऊपर लगभग 5 से 7 फीट पानी आया,भारी बारिश बनी आफत पुल पर आया पानी टूटा सड़क संपर्क।
भोपाल रोड़ स्थित जाखा के बेतवा नदी पुल के दोनों तरफ इस तरह कतार में खडे़ थे वाहन।बीती रात से गुरुवार और शुक्रवार को सुबह तक क्षेत्र में लगातार हुई बारिश के कारण बेतवा नदी सहित कई नदियां उफान पर आ गईं। सांची रोड स्थित कोडी गिरवर गांव के बीच लोकल नदी के छोटे पुल पर कमर तक पानी भर गया था ।जिससे ग्रामीणों का रायसेन से सड़क संपर्क कट गया था।जाखा के पुराने छोटे पुल के ऊपर लगभग 5 से 7 फिट पानी आ गया। जिसके चलते क्षेत्र का तहसील रायसेन के नीमखेड़ा,सहित आसपास के ग्रामों से सड़क सपर्क कट गया।इमलिया निवासी युनुस खान ने बताया कि भोपाल रोड़ पर सुबह लगभग 11 बजे के आसपास जब बेतवा नदी के जाखा पुल से पानी नीचे पहुंचा तब कहीं जाकर यातायात उक्त मार्ग पर शुरू हो सका। जितनी देर बेतवा नदी के पुल के ऊपर पानी रहा उतनी देर यातायात बंद होने के चलते नदी के दोनों तरफ लोग खड़े रहे। और पुल से पानी नीचे जाते ही आवागमन शुरू हो गया। जाखा पुल पर क्षेत्र की जीवन रेखा कही जा ने वाली बेतवा नदी पर सीजन का यह तीसरी बार जाखा पुल खास बात है कि सुरक्षा की दृष्टि से पुल पर उफान आया था।जाखा पुल के दोनों तरफ पुलिस के द्वारा बैरिकेड लगाकर रास्ता बंद कर दिया। ताकि कोई पानी में से रास्ता तय न कर सकें। क्योंकि आसपास के ग्राम के लोग पुल पर कम पानी देखकर अपना सफर तय करने लगते हैं और उसी दौरान बेतवा नदी के जाखा पुल पर पानी बढ़ जाता है और हादसा हो जाता है। हादसों को रोकने के लिए पुलिस ने पूर्व में ही बैरीकेट लगा दिए थे। जब तक पुल से पानी पूरा नीचे नहीं गया तब तक रास्ता बंद रहा।खास बात है कि बारिश तो पिछले कई दिनों से हो रही है ।लेकिन रफ्तार धीमी है और बारिश रूक रूककर हो रही है ।जिसके चलते अभी तक रीछन नदी अभी तक उफान पर नहीं आई थी .लेकिन बुधवार गुरुवार और शुक्रवार की रात हुई ।बारिश से रीछन
नदी में बनी दरगाह शरीफ के छोटे पुल पर पानी का पूर एक दो बार आ चुका है। रायसेन शहर के महामाया चौक में एक बार फिर घुटनों पानी भर गया जिससे व्यापारियों और राहगीरों को सहित महान चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा बालाजी ऐसा पहली बार नहीं हुआ है पिछले तीन-चार सालों से लगातार या पानी निकासी की समस्या बनी हुई है नगर पालिका परिषद ने अभी तक कोई ठोस पहल नहीं की है ।जिससे व्यापारी और वाहन चालकों को बारिश में हर साल परेशानी झेलना पड़ती है।
राम मंदिर जमुनिया पुरा के लोगों को हर साल बारिश बनती हैं मुसीबत
जिले की सिलवानी नगर परिषद के वार्ड नंबर एक का मामला लोगो ने लगातार की मांग नहीं हुई कोई सुनवाई।नगर पंचायत अध्यक्ष सिलवानी संजय मस्ताना ने दिया था लोगो को आश्वासन समस्या का हल कराया जाएगा।प्रदेश के
पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री रामपाल सिंह राजपूत वर्तमान कांग्रेस विधायक देवेंद्र पटेल का विधानसभा क्षेत्र है यह क्षेत्र ।पुल से बरसात के समय में जान जोखिम में डालकर निकलते रहवासी
पूर्व में घटित हो चुकी कई घटनाएं।पिछले साल बेगम नदी उफान पर थी।पुल जलमग्न था लेकिन पुल से पार करते वक्त एक युवक औऱ ट्रैक्टर चालक के तेज बहाव में बह जाने की घटनाएं हो चुकी है।

Related posts

लाड़ली बहना योजना फॉर्म की तारीख में बदलाव, अब इस तारीख से भरे जायेंगे फॉर्म

MPCG NEWS

कमलनाथ ने BJP-RSS को दिया चैलेंज: बोले- राहुल गांधी से कर लें धर्म-अध्यात्म पर बहस

MPCG NEWS

घोड़ाडोंगरी: एमपी वर्किंग जर्नालिस्ट युनियन ब्लॉक इकाई का हुआ गठन, शिवाजी सुने बनाए गए ब्लॉक अध्यक्ष सचिव शंकर साहू

MPCG NEWS

Leave a Comment