अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
मंडीदीप। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला भोजपुर (मंडीदीप नगर) द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सूर्य नमस्कार एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम में प्रांत कार्यकारिणी सदस्य एवं नगर मंत्री धनंजय पटेरिया जी ने मुख्य वक्ता के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को अपनाने और उनके बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर वार्ड की पार्षद दीपिका जैन विद्यालय की प्राचार्य नीरज श्रीवास्तव बीओ शिव नारायण चौहान के साथ एम आर नामदेव सर व परिषद के अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में शारीरिक और मानसिक विकास के साथ-साथ उनके अंदर राष्ट्रप्रेम और आत्मविश्वास का संचार करना था।
कार्यक्रम का समापन संभाग स्तरीय प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप स्पोर्ट्स कीट वितरित कर किया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इस अवसर पर युवाओं को राष्ट्रनिर्माण में अपनी भूमिका निभाने का आह्वान किया।
– अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंडीदीप