अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चलाया ऋतुमति अभियान।
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंडीदीप द्वारा सेवा बस्तियों में ऋतुमति अभियान चलाया गया। जिसमें इकाई के कार्यकर्ता द्वारा महिला और बहनों को सेनेट्री नैपकिन वितरण कर स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
इस अभियान में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की विभाग छात्रा प्रमुख राशि भदोरिया उपस्थित रही। नगर के अन्य कार्यकर्ता कंचन साहू,सौम्य विश्वकर्मा,लवी शर्मा अंजली पटेल,प्राची गुर्जर,उषा साहू, तनु विश्वकर्मा,किरण पटेल और भी छात्रा बहनों के साथ नगर मंत्री धनंजय पटेरिया उपस्थित रहें।