window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); होली के पश्चात ग्रामीण क्षेत्रों में मेले की मची धूम। मन्नत पूरी होने वाले श्रद्धालुओं की लगी भीड़। - MPCG News

होली के पश्चात ग्रामीण क्षेत्रों में मेले की मची धूम। मन्नत पूरी होने वाले श्रद्धालुओं की लगी भीड़।

जुन्नारदेव।  राकेश कुमार बारासिया

जुन्नारदेव नगर के समीपस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में मेलों का सिलसिला शुरू हो गया है जिसमें प्रसिद्ध रैनी धाम मेला आज से भक्तों की भीड़ के साथ 7 दिनों तक चलने वाला प्रसिद्ध मेला है। मेले का आनंद उठाने के लिए हजारों की संख्या में लोग घरों से निकल कर मेले तक पहुंच रहे है। रेनी धाम स्थित खंडेरा देव के पूजन अर्चन के लिए लोग यहां भारी तादात पर पहुंचते हैं, मन्नत पूरी होने पर लोग रैनी धाम पहुंचकर मन्नत की सामग्री खंडेरा बाबा को अर्पित करते हैं प्राचीन काल से ही इस जगह पर बलि प्रथा चली आ रही है जिसके तहत आज भी आदिवासी अंचल के ग्रामीणों द्वारा मन्नत पूरी होने पर ढोल नगाड़ों के साथ यहाँ पहुंचकर बलि प्रथा के तहत पशुओ की बली इस जगह पर दी जाती है प्राप्त जानकारी के अनुसार रैनी मेला समिति द्वारा मेले के पूर्व मेंले की व्यवस्था बनाई जाती है, जिसमें मेले में लगने वाले दुकानों की व्यवस्था कराई जाती है, कच्ची सड़को को व्यवस्थित किया जाता है एवं इसके एवज में समिति द्वारा लोगों से वाहन पार्किंग शुल्क लिया जाता है। रैनी मेला समिति द्वारा जो शुल्क लिया जा रहा है उस अनुसार सड़क पर व्यवस्था दुरुस्त नहीं दिखाई देती। बुर्रिकला से लगभग 2 से 3 किलोमीटर की दूरी पर रैनी धाम स्थित है इस रास्ते से वाहनों के आने-जाने पर भक्तो को बहुत ज्यादा धूल का सामना करना पड़ रहा है जिससे मेले में जाने वाले भक्तों को बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है, इसके लिए रैनी मेला समिति द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं न ही पानी का छिड़काव किया जा रहा है यह मेला लगातार 7 दिनों तक चलने वाला मेला है जिसमें सातों ही दिन हजारों की संख्या में लोग यहां आते हैं और खंडेरा बाबा के दर्शन का लाभ उठाते हैं रैनी मेला समिति द्वारा जो शुल्क लोगों से लिया जा रहा है उस शुल्क के आधार पर व्यवस्थाएं ना मिलने से लोगों में काफी रोष उत्पन्न हो रहा है साथ ही उनके स्वास्थ्य के साथ भी खिलवाड़ हो रहा है।

Related posts

नगरवासी भी जुन्नारदेव विशाला पहली पायरी के कुंड में कर रहे भगवान श्री गणेश का विसर्जन

MPCG NEWS

छिंदवाड़ा: राष्ट्रीय हिंदू सेना द्वारा वैलेंटाइन डे का फूका पुतला किया विरोध

MPCG NEWS

जिस प्रकार सोना भट्टी में तप कर शुद्ध हो जाता है , इसी प्रकार आत्मा शुद्धि के लिये इच्छाओं का रोकना तप है।

MPCG NEWS

Leave a Comment