लोकेशन कटनी
जिला कटनी
संवाददाता एस एन तिवारी
हिन्दी दिवस पर साहित्यकार कवि अमर मलंग जी की सातवी पुण्य तिथि पर सातवी बार रक्तदान शिविर
*पिता की पुण्य तिथि पर उनकी याद में पुत्र ने लगाया 7वां रक्तदान शिविर*
कटनी -: किसी की मृत्यु के बाद उसके जन्मदिन या पुण्यतिथि पर भंडारे और हवन का आयोजन तो आम बात है लेकिन इन सब से परे एक बेटे ने अपने पिता की मृत्यु के पश्चात एक अनूठी पहल की है। पिता के सातवें पूण्यतिथि पर बेटे ने अपने पिता की याद में रक्तदान शिविर लगाया। दिलराज अमर सिंह नें एक आदर्श बेटे का परिचय देते हुए अपने पिता के पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का संकल्प लिया है जो निरंतर आगे बढ़ता जा रहा है । अभी तक 6 रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जिसमें 6 लोगों ने अपना रक्तदान कर उनके पिताजी को रक्तदान रूपी श्रद्धांजलि अर्पित किया। शासकीय जिला चिकित्सालय कटनी मे साहित्यकार कवि अमर मलंग जी की सातवी पुण्य तिथि पर सातवी बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सात यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर का आयोजन दिलराज अमर सिंह व उनके परिवार ने अपने पिता स्वर्गीय साहित्यकार कवि अमर मलंग जी की याद में किया। हर वर्ष इसी दिन वे इस शिविर का आयोजन कर रहे हैं व आज यह इस कड़ी में यह 7वां शिविर था। शिविर में जिला अस्पताल की टीम द्वारा डॉ मोहित श्रीवास्तव
के नेतृत्व में 7 यूनिट के लगभग रक्त एकत्रित किया। इस अवसर पर दिलराज अमर सिंह , पंकज आरख ,निहाल सोनी , सुनील बंजारा दिलीप यादव , सनी कुशवाह , सौरभ पांडे साध्वी निगम , भोला यादव सहित कई अन्य वरिष्ठ मौजूद रहे।