window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); हाल ही में बने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नाडेप एवं कूड़ा दान हुए क्षतिग्रस्त केंद्र की योजना को लग रहा पलीता - MPCG News

हाल ही में बने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नाडेप एवं कूड़ा दान हुए क्षतिग्रस्त केंद्र की योजना को लग रहा पलीता

जुन्नारदेव    राकेश कुमार बारासिया

स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत केंद्र की योजना अनुसार पूरे भारत को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया गया है जिसके तहत बड़े-बड़े शहरों के साथ-साथ अंतिम छोर पर बसे ग्रामों में भी स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत कई योजनाएं लागू की गई है जिनमे शौचालय निर्माण, सामुदायिक स्वच्छता परिसर, दिव्यांग शौचालय, एवं ग्रामीण स्तर पर सभी ग्रामों में आसपास की गंदगी को साफ रखने के लिए ग्राम पंचायत द्वारा नाडेप एवं कूड़ेदान बनाए गए हैं।

 

जिसके तहत घर में घर से निकलने वाले कचरो को कूड़ेदान में ही डालना है। लेकिन नाडेप एवं कूड़ेदान की स्थिति हाल ही में निर्मित होने के पश्चात भी इतनी खराब हो गई है कि थोड़े समय के पश्चात वह अपने में कचरा सामाने लायक बचेगी ही नहीं। घटिया क्वालिटी एवं निम्न स्तर के सामानों का उपयोग कर ग्राम पंचायत के नाडेप एवं कूड़ा घर बनाए गए हैं, जो थोड़े ही समय में क्षतिग्रस्त हो गए हैं जिसकी वजह से आने वाले समय में स्वच्छ भारत मिशन का संकल्प अधूरा ही रह जाएगा और आसपास के वातावरण में गंदगी का अंबार लग जाएगा।

ग्राम पंचायत झोंत कला एवं ग्राम पंचायत सांगा खेड़ा में ऐसे ही बदहाल होते नाडेप एवं कूड़ादन दिखाई दे रहे है। जिस पर ग्राम पंचायत का बिल्कुल भी ध्यान नहीं है ग्राम के विकास के लिए केंद्र एवं राज्य की योजना का सही लाभ एवं सही निर्माण कार्य होना जरूरी है जो की जुन्नारदेव की पंचायत में दिखाई नहीं देता। सभी निर्माण कार्य अपनी बदहाली का रोना रो रहे हैं और ग्राम विकास को ठेका दिखा रहे हैं।

Related posts

हरेक बूथ पर भाजपा के 221 नए सदस्य जोड़ने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य: जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा

MPCG NEWS

सारनी: नही होगा 26 जनवरी में रामरख्यानी स्टेडियम में कार्यक्रम

MPCG NEWS

बगैर अधिकारी के चल रहा माइनिंग विभाग भ्र्ष्टाचार चरम पर

MPCG NEWS

Leave a Comment