प्राईम संदेश
कौशल बेरागी जिला ब्यूरो
भोपाल पुलिस महानिरीक्षक रेंज (देहात) अभय सिंह पुलिस अधीक्षक भोपाल (देहात) प्रमोद कुमार सिन्हा, अति.पुलिस अधीक्षक डाँ.नीरज चौरसिया के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बिलखिरिया संभाग प्रिया सिंधी के निर्देशन में सूखीसेवनिया थाना प्रभारी रचना मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर किया हत्या का खुलासा । थाना प्रभारी रचना मिश्रा द्वारा बताया की
दिनाँक 01.11.2023 को हमीदिया अस्पताल से डाँक्टर द्धारा सूचना दिया कि पेशेंट बनबारी लाल कुशवाह पिता कमल सिंह कुशवाह उम्र 30 साल निवासी ग्राम डोब बरखेङी थाना सूखी सेवनिया भोपाल को भांजा रिंकू ईलाज हेतु लाया गया है जिसके द्धारा बताया गया है कि विदिशा रोड सूखीसेवनिया पर एक्सीडेंट हुआ है डाँक्टर द्धारा पेशेन्ट को चैक करने पर मृत होना पाया कि सूचना पर मर्ग क्रमांक 54/2023 धारा 174 जाफौ मृतक बनवारी उर्फ बंटी कुशवाह का मर्ग कायम कर जाँच में लिया गया ।
मर्ग जांच में दौरान पहले तो सूचक रिंकू कुशवाहा द्धारा पुलिस को गुमराह करते हुए एक्सीडेंट की झूठी कहानी बताकर गुमराह किया जाता रहा बाद जाँच में मृतिका की पत्नि एवं अन्य साक्षीयो से पूछताछ की गयी जिसमें पाया कि बनवारी उर्फ बंटी कुशवाहा के द्धारा कुछ समय पहले 45 लाख रूपये की जमीन बेची थी , मृतक ज्यादा पढा लिखा ना होने से उसका बैंक का लेन देन व अन्य कार्य उसका भांजा रिंकू कुशवाहा व उसका दोस्त धनीराम कुशवाहा करते थे इसी का फायदा उठाकर रिकूं एवं धनीराम ने मृतक को धोखा देकर उसके खाते से 4 से 5 लाख रूपये निकाल लिये इस संबंध में मृतक ने दोनों से पूछताछ किया कि तुम लोगों नें पैसे निकाले है मै पुलिस में रिपोर्ट करूगाँ फिर मृतक को उसके घर से शराब पीलाने का कहकर ले गये एवं विदिशा हाईवे मैन रोड के पास बैठकर तीनों ने शराब पी एवं प्लानिंग कर आरोपी धनीराम एंव रिंकू कुशवाहा ने मृतक को कुल्हाडी मारकर हत्या कर दी एवं साक्ष्य छुपाने एवं घटना को एक्सीडेंट का रूप देने के लिए दूसरा घटना स्थल बनाकर मृतक एंव मोटरसाईकिल को झाडियों में फैक दिया एवं बाद में मृतक को उसका भांजा रिकूं कुशवाहा 108 एम्बुलेंस से हमीदिया अस्पताल लेकर पहुँच गया एंव अज्ञात ट्रक से एक्सीडेंट से मौत होना बताया ।
पुलिस कार्यवाही- जाँच के दौरान पुलिस द्धारा लगन एवं तत्परता से काम करते हुए शव की स्थिति व घटना स्थल संदेहस्पद होने से मृतक के परिजनों के बयानों के आधार पर भांजे रिकूं कुशवाहा से पुनः बारिकी से पूछताछ की गयी तब आरोपी रिंकू द्धारा जुर्म स्वीकार करते हुए मुख्य घटना स्थल एवं अन्य भौतिक साक्ष्य एकत्रित कराये गये जाँच पर मृतक की हत्या रिंकू कुशवाहा एवं धनीराम कुशवाहा द्धारा करना पाये जाने पर अपराध धारा 302,201,34 भादवि का पंजीबद्ध कर दोनों आरोपीयों की गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त आलाजरर् मोटरसाईकिल एवं बैंक से निकाले गये कुछ नगद रूपये की बरामदगी की कार्यवाही की गयी आरोपीयों को न्यायालय पेश किया गया ।
गिरफ्तार आरोपीगण का विवरण- 01.आरोपी रिंकु पिता मल्लु सिंह कुशवाह उम्र28 साल निवासी ग्राम डोब थाना सुखीसेवनिया भोपाल
02. धनीराम कुशवाह पिता मुन्नालाल कुशवाह उम्र 32 साल निवासी ग्राम गढमुर्रा बाउडी चतुर्वेदी के कोल्ड स्टोरेज के पास थाना सुखीसेवनिया जिला भोपाल
सराहनीय कार्य – उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी सूखीसेवनिया निरीक्षक रचना मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम – उनि.दिलीप जयसवाल, उनि.सीताराम लववंशी, उनि.गयाराम शाक्य,सउनि.के.सी.यादव, सउनि.के.एल.सुनहरे, प्रआर.1292 योगेन्द्र शुक्ला, प्रआर.2788 संजय शर्मा, प्रआर.359 अरविन्द शर्मा, आर.1479 सुमित शाक्य, आर.2980 रंजीत मीना, आर.2900 संगमलाल शुक्ला, आर.3128 हेमराज राठौड, आर.585 शैलेन्द्र रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।