window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); सोडरा गांव में घर में लगी आग से गृहस्थी हुई जलकर खाक, - MPCG News

सोडरा गांव में घर में लगी आग से गृहस्थी हुई जलकर खाक,

सोडरा गांव में घर में लगी आग से गृहस्थी हुई जलकर खाक, पटवारी रामकुमार सूचना के बाद भी आग से नुकसान का आंकलन करने अभी तक नहीं पहुंचा गरीब परिवार कड़ाके की सर्दी के मौसम हुआ बेघर बार खुले आसमान के नीचे बीत रहे उनके दिन
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन। जनपद पंचायत सांची के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मानपुर सर्किल में सोडरा गांव निवासी गरीब मनफूल के घर में अचानक आग के शोले भड़कने लगे।गरीब मनफूल का परिवार घर से बाहर आ गया।आग बुझाने की कोशिश में उसके उसकी पत्नी और बच्चों के हाथ पांव भी झुलस गए।घर में लगी आग से लाखों रुपये का नुकसान हो गया है।
घर की गृहस्थी की सामग्री आग से हुई खाक
आग में गरीब मजदूर मनफूल के घर में रखी खाने पीने की सामग्री और बोरिया बिस्तर सहित गृहस्थी का सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है। अब तो उसके परिवार को खाने के लाले पड़ रहे हैं। गरीब मजदूर मनफूल ने आज देने की शिकायत तहसीलदार रायसेन और सरपंच प्रतिनिधि गोविंद राय से की है। लेकिन इसमें लापरवाही का आलम यह है कि पटवारी रामकुमार को सूचना होने के बाद भी लगभग तीन-चार दिन से आग से हुए नुकसान का आकलन करने नहीं पहुंचे हैं। जिससे गरीब मनफूल को राहत राशि की मदद नहीं मिल सकी है ।फिलहाल बिस्तर कपड़ों और भोजन के लाले पड़ रहे हैं। उसके परिवार को उसकी कोई खैर खबर लेने वाला नहीं है। गरीब मनफूल द्वारा तहसीलदार डॉ हर्ष विक्रम सिंह रायसेन को भी आवेदन देकर आग से हुए नुकसान की राहत राशि दिलाने की मांग की है। जनसुनवाई में भी कलेक्टर को गरीब मनफूल आवेदन दे चुका है ।लेकिन उसे एक धेला मुआवजा अभी तक नहीं मिला ।जिससे वह और उसका परिवार काफी हैरान परेशान है।

Related posts

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी मैं जिला फ्लोरोसिस कंसलटेंट डॉ भारती को साइंटिस्ट अवार्ड से सम्मानित

MPCG NEWS

बेहतर भविष्य के लिए जल का संरक्षण और संवर्धन जरूरी जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों ने श्रमदान कर की प्राचीन किले पर स्थित तालाब बावड़ी की सफाई

MPCG NEWS

सरपंच ने लगाया सचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप दो सौ में 9 आवास (बेगमगंज

MPCG NEWS

Leave a Comment