window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); सेना से रिटायर्ड हुए जवान का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत, देखे वीडियो - MPCG News

सेना से रिटायर्ड हुए जवान का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत, देखे वीडियो

रेल्वे स्टेशन से लेकर अपने घर तक पूरे प्रशासन की मौजूदगी में रैली निकाल सम्मान के साथ किया स्वागत

नवेगांव/जीत आम्रवंशी, छिंदवाड़ा जिला अंतर्गत जुन्नारदेव तहसील में आने वाली ग्राम पंचायत नवेगांव क्षेत्र के एक छोटे से गाव बेलियामऊ टांडी से राजू बेलवंशी जो कि अपने जीवन के पूरे 21 वर्षों से देश की सेवा में तैनात रहकर। देश के जनता को सुरक्षित महसूस कराने वाले जवान के सेवानिवृत्त होने पर ग्रामीणों ने जमकर सम्मान के साथ उनका रेल्वे स्टेशन से लेकर अपने घर तक भव्य रैली निकालकर सम्मान एवं स्वागत किया।

यहाँ तक कि इस रैली में नवेगांव थाना के पुलिस अधिकारी कर्मचारी बीबी मौजूद रहे। इसी के साथ पूरे क्षेत्र में गाजे बाजे के साथ घर पहुँचा कर रैली का समानप किया। इस रैली में उपस्थित,विक्रम सत्यवंशी- भूतपूर्व सैनिक ( सेना रिटायर्ड), बुधन जावरे, गज्जू (गजानंद) आरसे, नरेश बेलवंशी (पत्रकार), सोनू जावरे, लोकेश नागवंशी, मोनू नागवंशी, परबिन जावरे, बबलु आरसे एवं गाँव के महिलाओं समेत छोटे बड़े मौजूद रहे।

Related posts

जुन्नारदेव: चाँदनी रातो में पिले सोने की तस्करी जोरो पर, तस्करी रोकने में नवेगांव पुलिस विभाग नाकाम ?

MPCG NEWS

छिंदवाड़ा में बेलगाम डंपर ने 6 को कुचला, 3 की मौके पर ही मौत

MPCG NEWS

बैतुल ब्रेकिंग: झल्लार के पास टवेरा और बस की टक्कर में 11 लोगो की मौत

MPCG NEWS

Leave a Comment