window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); सिलवानी की जमुनिया घाटी पर डीजल से भरा टैंकर पलटा,टैंकर के ब्रेक फेल होने से घटित हुआ हादसा - MPCG News

सिलवानी की जमुनिया घाटी पर डीजल से भरा टैंकर पलटा,टैंकर के ब्रेक फेल होने से घटित हुआ हादसा

सिलवानी की जमुनिया घाटी पर डीजल से भरा टैंकर पलटा,टैंकर के ब्रेक फेल होने से घटित हुआ हादसा
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन | राजमार्ग 44 गैरतगंज गाडरवारा के जमुनिया घाटी सिलवानी पर दोपहर में डीजल से भरा टैंकर पलट गया। बताया जा रहा है कि यह सड़क हादसा टैंकर के ब्रेक फेल हो जाने के बाद घटित हुआ।
सिलवानी थाना पुलिस के टीआई जेपी त्रिपाठी से मिली जानकारी के मुताबिक भोपाल से सिलवानी की ओर आ रहा डीजल टैंकर पलट कर हुआ धराशाई। सिलवानी थाना अंतर्गत सिलवानी भोपाल सड़क मार्ग पर भोपाल से सिलवानी की ओर आ रहा डीजल टैंकर पलट जाने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर में ब्रेक फेल हो जाने से असंतुलित होकर डीजल टैंकर जमुनिया घाटी पर पलट गया। जिसमें सड़क पर डीजल फैल गया और ड्राइवर कंडक्टर दोनों सुरक्षित बताए जा रहे हैं ।लेकिन टैंकर पलटने से डीजल टैंकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर धराशाई हो गया है ।
मौके पर पुलिस पहुंची। ज्ञातव्य है कि जमुनिया घाट के अंधे मोड़ पर आए दिन वाहन पलटते है। और कई लोगो को हादसे में अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है तो कुछ वाहन चालक जिंदगी भर का दर्द झेल रहे हैं।। नागरिकों ने कई दफा इस अंधे मोड़ को सीधा करने की मांग की है। इसके बावजूद भी प्रशासन मोड़ को सीधा नहीं करा रहा है।अगर जिम्मेदार आला अफसरों ने इस मामले में गंभीरता से ध्यान नहीं दिया तो किसी रोज जमुनिया घाटी पर कोई बड़ा सड़क हादसा घटित होने से इनकार नहीं किया जा सकता।

Related posts

जुन्नारदेव में मजाक बन रही स्वच्छ भारत मिशन योजना। सफाई कर्मचारी होने के बावजूद भी एटीएम में कचरे का अंबार।

MPCG NEWS

कलेक्टर दुबे ने जिला अस्पताल पहुंचकर पीएम जन औषधी केन्द्र की तैयारियों का लिया जायजा

MPCG NEWS

कलेक्टर दुबे ने की मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत आयोजित शिविरों की समीक्षा

MPCG NEWS

Leave a Comment