window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); सारनी उपचुनाव: बेबी मनोज ठाकुर आज भरेगी नामांकन - MPCG News

सारनी उपचुनाव: बेबी मनोज ठाकुर आज भरेगी नामांकन

वार्ड 14 उपचुनाव में भाजपा से बेबी मनोज ठाकुर भरेगी नामांकन

सारनी, जीत आम्रवंशी। वार्ड क्रमांक 14 के उप चुनाव को लेकर भाजपा मंडल सारनी ने मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र निगम के नेतृत्व व जिला महामंत्री कमलेश सिंह, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक रजीत सिंह , अध्यक्ष किशोर बरदे , उपाध्यक्ष जगदीश पवार वरिष्ट भाजपा नेता जीपी सिंह मंडल महामंत्री प्रकाश शिवहरे के आतिथ्य में वृद्ध बैठक सम्पन्न हुई जिसमें बड़ी संख्या में वार्ड के गणमान्य नागरिक व भाजपा कार्यकर्ता गण शामिल थे बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के जिला महामंत्री कमलेश सिंह ने कहा की मनोज ठाकुर भाजपा के लिए समर्पित व सेवाभावी पार्षद थे हमेशा वार्ड के विकास और जनता के उत्थान के कार्य में लगे रहते थे असामयिक

देहावसान रिक्त हुई पार्षद की सीट पर चुनाव आयोग के निर्देश पर चुनाव हो रहे है । बैठक को संबोधित करते हुए झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक रंजीत सिंह ने कहा की वार्ड क्रमांक 14 के उप चुनाव मे भारतीय जनता पार्टी ने दिवंगत पार्षद मनोज ठाकुर की धर्म पत्नी बेबी मनोज ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है पूर्व में भी बेबी मनोज ठाकुर भाजपा से पार्षद रह चुकी है। पुनः बेबी मनोज ठाकुर को भाजपा का उम्मीदवार बनाया जाना तय हुआ है निश्चित रूप से बेबी मनोज ठाकुर भाजपा के विकाश के एजेंट को आगे बड़ाएगी। बैठक को संबोधित करते हुए नपा अध्यक्ष किशोर बरदे ने कहा कि मनोज ठाकुर को सच्ची श्रद्धांजलि उपचुनाव में भाजपा को

ऐतिहासिक वोट से विजय दिलाने से मिलेगी। बैठक में प्रमुख रूप से डा गणेश पाल, मुकेश जायसवाल, अमीत अग्रवाल, दिलीप विश्वकर्मा, पप्पू मानकर, नीरज साहू, संदीप झपाटे, राहूल, सुरज वर्मा, नरेश पासवान, देवेन्द्र पवार, संपत पवार, सरोज विश्वकर्मा, शिबू सिंह,प्रकाश डेहरिया,रमेश खवसे विनय मदने, भीम बहादुर थापा, योगेश बर्दे, ,, मुकेश यादव, राकेश बारगे, बिज्जू वानखेडे,परमेश्वर नागले गणेश मस्की, विलाश चौधरी, राकेश अमित जायसवाल, अजय साकरे , संतोष रघुवंशी , चेतन गुप्ता,राहुल कापसे,संजीत चौधरी, अमीत ठाकूर, सरोज ठाकूर, पुनम शुक्ला, भूमरकर मैडम, नीलू बिहारे, राहुल वरदे, आर डी सुर्यवशी, राजा विश्वकर्मा, प्रमोद बिहारे, शशी ठाकूर, राजेश ठाकूर, सहित बड़ी संख्या भाजपा कार्यकर्ताओं उपस्थित थे।

Related posts

स्क्रैप कांड की परते खुलने लगी है जांच में हो रहा गड़बड़ घोटाला

MPCG NEWS

Betul Election: गर्मी में वोट डालने आई बुजुर्ग महिला को पिलाया जूस, बैतूल ADM ने दिया मानवता का परिचय

MPCG NEWS

बिग ब्रेकिंग: CM शिवराज की बड़ी घोषणा: सरकार बनने पर हर परिवार में एक व्यक्ति को दूंगा रोजगार, ताकि पलायन न करना पड़े

MPCG NEWS

Leave a Comment