window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); सड़क पर वाहन खड़े कर किया जा रहा अतिक्रमण 20 फीट की सड़क 10 फीट में तब्दील गलियों की सड़क संकरी होने से वाहन चालकों को आने-जाने में खड़ी हो रही परेशानी - MPCG News

सड़क पर वाहन खड़े कर किया जा रहा अतिक्रमण 20 फीट की सड़क 10 फीट में तब्दील गलियों की सड़क संकरी होने से वाहन चालकों को आने-जाने में खड़ी हो रही परेशानी

सड़क पर वाहन खड़े कर किया जा रहा अतिक्रमण 20 फीट की सड़क 10 फीट में तब्दील गलियों की सड़क संकरी होने से वाहन चालकों को आने-जाने में खड़ी हो रही परेशानी
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन। शहर में इन दोनों जिम्मेदार विभागों की अनदेखी और लापरवाही की वजह से कोविड सेंटर इमारत की दोनों गलियों में सैकड़ो चार पहिया वाहन खड़े रहते हैं ।जिससे रोजाना सुबह से रात तक आने जाने वाले राहगीरों सहित वाहन चालकों को खासी परेशानी खड़ी होती है। रही सही कम सब्जी फल ठेले वालों और चाट पकोड़े पानीपुरी वालों से प्रति ठेला के तहबाजारी शुल्क 10 से 20 रुपए वसूल कर अतिक्रमण को बढ़ावा दिया जा रहा है ।यह नगरपालिका की अवैध वसूली ट्रैफिक व्यवस्था बेपटरी होने पर सवाल खड़े कर रही है। हालात ऐसे बन चुके हैं कि लगातार हो रहे अतिक्रमण की वजह से 20 फीट की सड़क सिर्फ 10 फीट में बदल गई हैं आए दिन छुटपुट सड़क दुर्घटना होना आम बात बन गई है ।नागरिकों का कहना है कि सड़क किनारे खड़े होने वाले सब्जी फलों चाट पकोड़े वालों के हाथ ठेलों को व्यवस्थित तरीके से खड़े करवाए जाएं ।वहीं जबरन सड़कों पर और सड़क किनारे वाहन खड़े करने वालों पर चालानी कार्रवाई की जाना चाहिए ।जिससे कि ट्रैफिक व्यवस्था में काफी हद तक सुधार आ सके।यह कृषि उपकरण ट्रैक्टर ट्रॉली सहित चार पहिया वाहन घण्टों यूं ही खड़े रहते हैं।
पुराना बस स्टैंड दुर्गा चौक को बनायाआ अस्थाई पार्किंग स्टैंड
दुर्गा चौक पुराना बस स्टैंड वार्ड नंबर 5 इन दिनों स्थाई पार्किंग पॉइंट बन चुका है ।आलम यह है कि आसपास के घरों के दर्जनों चार पहिया वाहन खड़े कर दिए जाते हैं। इतना ही नहीं दुर्गा चौक पर अवस्थित तरीके से खड़े यह चार पहिया वाहन आने जाने वाले लोगों को मुसीबत साबित होते हैं ।गलियों में और रोड किनारे खड़े यह वाहन लोगों को परेशानी खड़ी करते हैं ।नागरिकों का कहना है कि तिपट्टे बाजार पर एक प्रायवेट वाहन स्टैंड भी बन चुका है ।आम लोगों की सहूलियत का खयाल रखते हुए वह चाहे तो वहां चार पहिया वाहन खड़े कर किराया जमा कर सकते हैं।
इनका कहना है
सड़कों के किनारे खड़े होने वाले वाहन चालकों के मालिकों को सबक सिखाया जाएगा सड़क किनारे वाहन खड़े करना कानूनी अपराध है ऐसे लापरवाह वाहन मालिकों को खिलाफ चलने कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।लता मालवीय सिटी ट्रैफिक प्रभारी रायसेन

Related posts

अजब-गजब:खुद नपा के अधिकारी सड़क के फुटपाथ पर दुकानदारों को बढ़ावा देकर अतिक्रमण करवा रहे

MPCG NEWS

सेहतगंज प्राइमरी एवं मिडिल स्कूल में की गई अतिशेष शिक्षकों की पद स्थापना में

MPCG NEWS

नमामि गंगे परियोजना अभियान के तहत ग्राम में निकाली गयी कलश यात्रा

MPCG NEWS

Leave a Comment