शिविर में 20 लोगों ने किया रक्तदान,आओ इस महादानियों का मिलजुलकर करें गोल्ड मैडल सर्टिफिकेट देकर सम्मानित
रायसेन।
दैनिक प्राईम संदेश न्यूज़ चैनल और संस्था चिराग के विशेष सहयोग से सोमवार को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।शिविर जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रखा गया।
मलूम हो कि शासकीय जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में 9 सितंबर सोमवार को सुबह 11 से शाम 4 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।सुबह से शाम 4 बजे तक 20 लोगों ने रक्तदान महादान किया। जा रहा है।यह रक्तदान शिविर दैनिक प्राईम संदेश न्यूज चैनल पेपर और चिराग संस्था के तत्वावधान में आयोजित किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ अनिल ओढ़ और विशेष अतिथि के रूप में आरएमओ मेडिकल ऑफिसर डॉ दीपक गुप्ता मौजूद रहे ।उन्होंने रक्तदानियों को गले में गोल्ड मैडल पहनाए और संस्था का सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
जिंदगी बचाने जो रक्तदान महादान करते है…..वह इंसान मददगार बनते हैं
सिविल सर्जन डॉ अनिल ओढ़ ने रक्तदान शिविर में जिन लोगों ने समाज में दो कदम बढ़कर रक्तदान किया है।वह वास्तव में महादानी हैं।इंसानियत के नेक कार्य की तारीफ करते हुए कहा कि हम ऐसे महादानियों को सैल्यूट करते हैं।आरएमओ डॉ दीपक गुप्ता ज्योति पूनम टोप्पो मौर्य साहब ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कलमवीर नायक स्व लाला जगत नारायण की स्मृति में आज रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।रक्तदाताओं की जितनी भी तारीफ की जाए वास्तव में उतनी कम होगी।ऐसे वीरों और रक्त महादनियों से इस शिविर से सीख लेते हुए पुनः दोहराया
आओ ऐसे महादानी का हम सब मिलकर सम्मान करते है।जो दूसरों का जीवन बचाने संवारने का नेक काम करते है।
