शिक्षा महिलाओं को सशक्त करने का माध्यम: नीलिमा बागड़े
जुन्नारदेव
आज का युग नारी शक्ति का योग है और आज महिला हर क्षेत्र में पुरुष के कम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रही है आज आवश्यकता है महिलाएं शिक्षित हो और अपनी प्रतिभा को पहचाने एक शिक्षित महिला सशक्त राष्ट्र का निर्माण करने में सक्षम होती है हमें अपने अंदर की प्रतिभा को निखारते हुए राष्ट्र निर्माण में अपना अहम योगदान देने की आवश्यकता है उक्त आशय के उद्गार शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित एकदिवसीय संगोष्ठी में विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित राजमाता सिंधिया कन्या महाविद्यालय छिंदवाड़ा की प्राध्यापक डॉक्टर नीलिमा बागडे द्वारा व्यक्त किए गए। राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्रा इकाई अधिकारी डॉक्टर रश्मि नागवंशी द्वारा महिला सशक्तिकरण के संबंध में अपने उद्बोधन देते हुए कहा गया कि सौंदर्य के साधनों से नहीं बल्कि बुद्धि ज्ञान और कौशल के माध्यम से महिलाएं स्वयं को सशक्त बनाएं। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय प्राचार्य डॉ वाके शर्मा के मार्गदर्शन में एवं एनएसएस जिला संगठन रविंद्र नाफड़े के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ एके टांडेकर, डॉ संगीता वाशिंगटन, प्रो आरडी वाडीवा, प्रो आर के चंदेल, डॉ एसके शेण्डे, डॉक्टर के सोनगरा सहित समस्त महाविद्यालय का स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।