window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); शालेय राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में नीरज मीणा ने स्वर्ण पदक जीत कर रायसेन जिले का नाम किया रोशन पुलिस अधिकारियों द्वारा फूलमालाओं से स्वागत*कर दी बधाई - MPCG News

शालेय राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में नीरज मीणा ने स्वर्ण पदक जीत कर रायसेन जिले का नाम किया रोशन पुलिस अधिकारियों द्वारा फूलमालाओं से स्वागत*कर दी बधाई

शालेय राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में नीरज मीणा ने स्वर्ण पदक जीत कर रायसेन जिले का नाम किया रोशन पुलिस अधिकारियों द्वारा फूलमालाओं से स्वागत*कर दी बधाई
(*दैनिक प्राईम संदेश जिला) ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला (*रायसेन*)

रायसेन। विदिशा शहर में 8 से 12 नवंबर 2024 तक आयोजित 68 वीं राष्ट्रीय शालेय ताइक्वांडो प्रतियोगिता (एस.जी.एफ. आई) पुलिस ताइक्वांडो क्लब रायसेन के तीन खिलाड़ियों ने रायसेन जिले की ओर से मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया।इन ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने अपने बेहतर दांव पेंच दिखाकर जौहर दिखाए। एक स्वर्ण पदक और एक कांस्य पदक प्राप्त किया। पुलिस लाइन ताइक्वांडो क्लब के मास्टर कोच दिनेश दिवाकर ने बताया कि अंडर 17 उम्र वर्ग में नीरज मीणा (केंद्रीय विद्यालय रायसेन) ने -35 किलोग्राम वजन वर्ग में (स्वर्ण पदक) एवं तनुजा राणा( शाइनिंग पब्लिक हाई सेकेंडरी स्कूल रायसेन ) ओवर 68 किलोग्राम वजन वर्ग में (कांस्य पदक) प्राप्त एवं श्रेष्ठ रजक ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रायसेन जिले का नाम रोशन किया ।खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर जिला पुलिस अधीक्षक पंकज पांडे,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे रक्षित निरीक्षक कविता डामोर सूबेदार प्रदीप रघुवंशी जिला खेल अधिकारी जलज चतुर्वेदी जिला शिक्षा क्रीडा अधिकारी राजेश यादव पी.आर.स्वरूपा सोंगा शाइनिंग स्कूल संचालक इंजी. सत्येंद्र सिंह राणा केंद्रीय विद्यालय प्राचार्य आर.के.रुद्र एवं खेल प्रशिक्षक आशुतोष शर्मा मास्टर कोच दिनेश दिवाकर ने खुशियां जाहिर कर बधाई दी है।

Related posts

परमपिता जगत के परमात्मा के सिवाय किसी की औकात नहीं कि भारत देश को हिन्दु राष्ट्र घोषित कर दे जब समय आएगा तो परमात्मा पूरे जगत को हिन्दुराष्ट्र कर देगें-पं मुरलीधर महाराज

MPCG NEWS

कलेक्टर दुबे ने नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई कर किया निराकरण

MPCG NEWS

कर्मचारी नहीं उठाते फोन बिजली उपभोक्ता परेशान बिजली आई नहीं ठीक होने का आ गया मैसेज

MPCG NEWS

Leave a Comment