window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); विस्थापित वनग्राम काँकड़ी में आरोग्य हेल्थ एसोसिएशन भोपाल द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श परीक्षण शिविर लगाया गया। - MPCG News

विस्थापित वनग्राम काँकड़ी में आरोग्य हेल्थ एसोसिएशन भोपाल द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श परीक्षण शिविर लगाया गया।

केसला।
विस्थापित वनग्राम काँकड़ी में आरोग्य हेल्थ एसोसिएशन भोपाल द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श परीक्षण शिविर लगाया गया।

जिले के माखन नगर ब्लॉक के विस्थापित वनग्राम काँकड़ी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के 15 गांव के लगभग एक सैकड़ा मरीजों की जांच कर दवाई दी गई जिसमें 25 गंभीर मरीजों को जो गंभीर स्थिति में थे। को भोपाल के केरियर व रूद्राक्ष मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कर आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज कराया जाएगा। उपचार के दौरान सभी मरीजों को रहने खाने एवं उपचार की व्यवस्था आयुष्मान योजना के तहत होगी। इस शिविर का आयोजन पर्यावरण स्वच्छता समिति विस्थापित वनग्राम काँकड़ी द्वारा किया गया। इस स्वास्थ्य परीक्षण शिविर मैं भोपाल के विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं एसोसिएशन के समन्वयक आशीष सरकार व अन्य साथी रहे।इस मौके पर वरिष्ठ नागरिक पूर्व जनपद सदस्य जयसिंह, लखनलाल कलमें, पूर्व जनपद सदस्य मोतीराम तेकाम,श्रवण धुर्वे सरपंच नया धाँई,फगनसिंह काकोडिया उपसरपंच नया चुरना,कृष्णा बाई,श्यामबती बाई,अनुसूईया बाई,

गोपाल शीलू, शिवलाल बारसकर, हरिप्रसाद यादव, कपिल खंडेलवार,गर्जनसिंह और पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री फागराम भी उपस्थित थे।

Related posts

गढ़ी वनरेंज में तेजी से कटते जंगल सिमटते पेड़,वन रेंज में भूमाफिया लकड़ी तस्करों का गिरोह सक्रिय वन अमला बना असहाय

MPCG NEWS

वन महकमे के अधिकारियों की नाकामी: पुराने ट्रांसपोर्ट परमिट पर विभाग ने सौंप दी बेशकीमती लकड़ी

MPCG NEWS

प्रिंट रेट से ज्यादा कीमत में शराब की बोतलें बेचने पर सुल्तानपुर की शराब दुकान को किया सील, मची हड़कंप

MPCG NEWS

Leave a Comment