window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); विश्व शांति के प्रतीक स्थल सांची में वर्चस्व की लड़ाई से अशांति। सांची की कमापार वाइन शॉप में पुलिस रही मौजूद। - MPCG News

विश्व शांति के प्रतीक स्थल सांची में वर्चस्व की लड़ाई से अशांति। सांची की कमापार वाइन शॉप में पुलिस रही मौजूद।

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन। विश्व शांति के प्रतीक स्थल सांची में रविवार रात से लेकर सोमवार सुबह तक रही वर्चस्व की लड़ाई, जैन श्री होटल के संचालक नीलू जैन के बेटे अखिल जैन ने अपने मित्र के जन्मदिन मैं रात 11 बजे के बाद शराब ना मिलने को लेकर की कमापार सांची वाइन शॉप में तोड़फोड़ ओर वाइन शॉप के कर्मचारियों ने जैन श्री होटल संचालक के बेटे की थार वाहन के साथ थोडतोड़ कर दी । सुबह जैन श्री होटल के संचालक नीलू जैन के बेटे ने वाइन शॉप पर जाकर फिर तोड़फोड़ कर दी ओर वाइन शॉप संचालक के कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी । बताया जा रहा है की पुलिस ने दोनों ओर से थाना सांची में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
लेकिन सबाल यह है कि शांति के प्रतीक सांची में वर्चस्व की लड़ाई से सांची नगर भयभीत हो गया है।

थाना प्रभारी ने वर्चस्व की लड़ाई में अपने हाथ खड़े कर दिए दिनभर वर्चस्व की लड़ाई चलती रही।
कमापार वाइन शॉप में इतना आतंक किया गया ओर सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी निकलकर ले गए।
बताया जा रहा है कि जैन श्री होटल संचालक के बेटे पहले भी कैई मामलों में जैल जा चुके हैं।
अगर जिला पुलिस प्रशासन ने इस मामले को हल्के में लिया तो सांची में बड़ी अन्होनी हों सकतीं हैं।

Related posts

प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर विकास प्रदर्शनी का आयोजन

MPCG NEWS

भाजपा नेता बिट्टू पठान व विशाल मारन मित्र मंडल द्वारा दशहरे के चल समारोह का किया पहला भव्य स्वागत

MPCG NEWS

रानी लक्ष्मी बाई और रानी अवंती बाई की झांकियों के साथ सियरमऊ में संघ का पथ संचलन

MPCG NEWS

Leave a Comment