जुन्नारदेव —–
मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के कीड़ा सत्र 2024 -25 के अंतर्गत राजमाता सिंधिया कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव के छात्र नमन साहू का चयन विश्वविद्यालय दल में किया गया है। महाविद्यालय के खेल अधिकारी नीरज पाल ने बताया कि संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में नमन साहू द्वारा उच्च स्तरीय कौशल प्रदर्शन के आधार पर विश्वविद्यालय दल में अपनी जगह सुनिश्चित की गई है यह आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जो कि भोपाल में 13 से 15 अक्टूबर के मध्य आयोजित की जाएगी, उसमें राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा का प्रतिनिधित्व करेंगे। नमन साहू के चयनित होने पर संस्था प्रमुख डॉ वायके शर्मा, डॉ एके टांडेकर, डॉ संगीता वाशिंगटन, प्रो आरडी, प्रो आरके चंदेल, डॉ रश्मि नागवंशी, डॉ एसके शेण्डे, डॉ के सोनगरा सहित समस्त महाविद्यालय परिवार ने बधाई प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की कामना की।
