window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); विदिशा लोकसभा सीट के प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान का जगह-जगह हुआफूल।फूलमालाओं से अभअभूतपू स्वागत - MPCG News

विदिशा लोकसभा सीट के प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान का जगह-जगह हुआफूल।फूलमालाओं से अभअभूतपू स्वागत

विदिशा लोकसभा सीट के प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान का जगह-जगह हुआफूल।फूलमालाओं से अभअभूतपू स्वागत

रगत *दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

 

रायसेन। विदिशा-रायसेन संसदीय सीट से लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जगह जगह लाड़ली बहनों भाजपाइयों द्वारा फूलमाला पहना कर फूलबरसाकर किया गर्मजोशी पूर्वक स्वागत।

स्वागत करने वालों में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विदिशा लोकसभा सीट के चुनाव संयोजक रामपाल सिंह राजपूत पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं सांची सीट के विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा जिला उपाध्यक्ष राकेश तोमर नगर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भंवर लाल पटेल पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष मिट्ठू लाल धाकड़ डॉक्टर जेपी किरार शुभम उपाध्याय कन्हैया सुरमा धीरेंद्र सिंह कुशवाहा मंजू कुशवाहा नरेंद्र सिंह मंडल अध्यक्ष आदित्य जीतू शर्मा युवा नेता भावेश खूबचंदानी अंशुल शर्मा राजेंद्र राज मीणा राजू राठौर बृजेश चतुर्वेदी जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत बबलू मीणा नगर पालिका अध्यक्ष सविता जमुना सेन पूर्व जनपद अध्यक्ष वीर सिंह पटेल चंद्र कृष्ण रघुवंशी बबलू ठाकुर बबलू चौधरी दीपक रघुवंशी अशोक राठौर आदि शामिल रहे।रायसेन जिले में लालड़ी बहनों के स्वागत से अभिभूत नजर आए। रायसेन जिले की सीमा में प्रवेश करते ही ग्राम सेहतगंज टेडिया पुल बियर फैक्ट्री के सामने राजीव नगर खरबई नीमखेड़ा रतनपुर दरगाह शरीफ भाजपा जिला जिला कार्यालय सागर तिराहे पाटन देव और श्रीराम परिसर में शिवराज सिंह चौहान का भाजपाइयों और लाडली बहनों ने फूल बरसाओ का जोरदार स्वागत किया।लाड़ली बहनों ने सिर पर कलश लिए उनका स्वागत किया।पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने रायसेन सागर मार्ग स्थित श्री राम परिसर में लोक सभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कर भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोVधित भी किया। भाजपा श्री राम परिसर कार्यालय में लोकसभा विदिशा सीट के प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान ने नतमस्तक होकर जनता का अभिवादन स्वीकार किया उन्होंने कहा कि रायसेन की जनता मेरे दिल में बसती है रायसेन की जनता एक मंदिर है मैं उसको पुजारी हूं आज मैं जनता से मिलने आया हूं उनका सदैव हमेशा मेरे साथ रहा है और जनता का आशीर्वाद मुझे मिलता रहेगा और मिलता रहा है आपका आशीर्वाद से आपकी जन सेवा के लिए मैं हमेशा तत्पर हूं आपने जो स्वागत किया मैं हृदय से धन्यवाद देता हूं इस मौके पर मुख्यमंत्री लाडली कन्या ने स्कूटी पर उनका स्वर कर कर यात्रा भी कराई लाडली कन्या बोली कि मामा जी यह स्कूटी आपकी मेहरबानी से मुझे मिली है इसलिए मैं चाहती हूं एक बार स्कूटी पर आप सवार होकर यात्रा जरूर करें । श्रीराम परिसर में उपस्थित बहनों को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में यह सरकार लाडली बहनों की सरकार है मैं आपकी सेवा के लिए भाई की तरह मदद करूंगा। यदि किसी को कोई मुसीबत है कोई समस्या है तो बेहिचक होकर मुझे बता सकती हैं। जन सेवा में मैं कोई कोर कसर बाकी नहीं रखूंगा। इस मौके पर शिवराज सिंह चौहान पाटन देव पर राठौर स्वीट्स हाउस पर लड्डुओं से तौले गए ।इसके बाद नक्षत्र देवनगर और गैरतगंज में उनका भाजपाइयों जनता जनार्दन ने फूलबरसाकर जोरदार स्वागत किया। मंच का संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश तोमर ने किया।

Related posts

बड़ा खबर : बंद होंगी 16 साल से कम उम्र के बच्चों की कोचिंग क्लासेस, गाइडलाइन जारी

MPCG NEWS

शांति व्यवस्था बनाने थाना प्रभारी ने निकाला फ्लैग मार्च

MPCG NEWS

चंद्रयान 3: रवानगी आज, चांद पर फतह के लिए होगी लॉन्चिंग, 40 दिन बाद छुएगा चांद

MPCG NEWS

Leave a Comment