वन अमला गश्त के लिए अलर्ट:डीएफओ के आदेश पर वन विभाग ने शुरू की मानसूनी गश्त,वनभूमि पर अतिक्रमण की बाट जोह रहे लोगों में मचा हड़कंप
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन।मानसून से पूर्व वन परिक्षेत्र अधिकारी बेगमगंज अरविंद अहिरवार द्वारा धड़ाधड़ वन माफिया के खिलाफ कार्रवाई की गई ।वहीं वन विभाग की भूमि पर बेजा अतिक्रमण कब्जा करने वालों को बेदखल किया गया। वन भूमि पर कब्जा करने वाले इस फिराक में थे कि बारिश शुरू हो हम फिर से कब्जा जमा लेंगे ।लेकिन डीएफओ सामान्य वन मण्डल अधिकारी विजय कुमार के आदेश पर वन परिक्षेत्र अधिकारी अरविंद अहिरवार के मार्गदर्शन में वन विभाग की टीम ने नया कारनामा अंजाम देते हुए मानसूनी गश्त शुरू कर दी है।जिससे कब्जा करने की बाट जोह रहे लोगों के हौसले पस्त पड़ गए हैं।
हम आपको यह बता दें कि वन परिक्षेत्र बेगमगंज अन्तर्गत मानसूनी गश्ती शुरू की गई। जिसके अंतर्गत बीट सिहोरा का जंगल समस्तवनकर्मियों का स्टॉफ द्वारा हाथों में लाठियां लेकर जंगलों की सुरक्षा व्यवस्था देखने में जुट गए हैं।वन अमला द्वारा घूम कर जंगलों की गश्ती की गई। जंगल मे जिन लोगों द्वारा अतिक्रमण के लिए जगह चिन्हित किए गए थे। उन्हें वन महकमे के स्टॉफ द्वारा हटाया गया और कक्ष क्रमांक 180 A में 2 हेक्टेयर मे हुए अतिक्रमण के प्रयास को विफल किया गया।बागड़ एवं लांजे हटाकर मवेशी को चराने के लिए रास्ता खुलवाया एवं शू बबूल का बीज की बुवाई की गई ।इस कार्रवाई में वन परिक्षेत्र सुल्तानगंज सुशील पटेल मवई से हेमराज कोली वनपाल प्रदीप लोधी बृजकिशोर तिवारी वनरक्षक धर्मेंद्र श्रीवास्तव वनरक्षक प्रताप सिंह ग्रेवाल वनरक्षक शरद शर्मा वनरक्षक सद्दाम खान वन रक्षक नीरज राठौर वन रक्षक संजीव शर्मा वन रक्षक निर्मला इमने
वन रक्षक k.k श्रीवास्तव वाहन चालक सचिन ठाकुर व सहयोगी दलों और समिति सदस्यो को साथ रखकर कार्यवाही की।