window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); *वन्य जीव जंतु एवं पशु पक्षियों,मवेशियों को पीने के पानी की उपलब्धता हेतु बोरीबंधान* - MPCG News

*वन्य जीव जंतु एवं पशु पक्षियों,मवेशियों को पीने के पानी की उपलब्धता हेतु बोरीबंधान*

*वन्य जीव जंतु एवं पशु पक्षियों,मवेशियों को पीने के पानी की उपलब्धता हेतु बोरीबंधान*

पालाचौरई:_

माननीय जिला कलेक्टर श्री शिलेंद्र सिंह छिंदवाड़ा के निर्देशन में आज दिनांक 11 /12 /2024 को सेक्टर क्रमांक 3 पालाचौराई के ग्राम पंचायत जमकुंडा में जल संरक्षण हेतु जमकुंडा के नदी में 70 से अधिक बोरियों का बांध बनाया गया। इस कार्यक्रम में जल का सदुउपयोग एवं जल को संरक्षण करने के शपथ ग्रहण कार्यक्रम करवाया गया। यह कार्यक्रम जिला समन्वयक श्री अखिलेश कुमार जैन जी मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के समन्वयक श्री संजय बामने जी के दिशा निर्देश पर सेक्टर प्रभारी परामर्शदाता सुश्री योगिता मर्सकोले द्वारा करवाया गया। उक्त श्रम दानियो के द्वारा *आदर्श ग्राम* परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से ग्राम को प्रथमतह जलयुक्त ग्राम बनाने में सहयोगात्मक रूप से कार्यक्रम में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति, नगर विकास प्रस्फुटन समिति परिवर्तित पंख सामाजिक संस्थान जुन्नारदेव की सदस्य विनिता पंद्राम, उपसरपंच व एमएसडब्ल्यू छात्र श्री राकेश खरे cmcldp के छात्र छात्रा, राकेश खरे, पूजा परते, मेट दीपक कुमरे, सुधीर खरे, विजय इवनाती, सिद्धू कुमरे, विवेक इवनाती, राजेंद्र विश्वकर्मा ,अशोक इवनति , उपस्थित रहे।

Related posts

सरस्वती हत्याकांड: 100 टुकड़ों में काटा, उबाला, भूना और कुत्तों को खिलाया

MPCG NEWS

शारदीय नवरात्रि पर्व शुरू:इस बार पालकी में सवार होकर आईं मां जगदंबे,त्योहारों का मौसम पितरों की विदाई होने कि बाद बाजार में लौटी रौनक लोगों ने शुरू की खरीदारी शुभ मुहूर्त के लिए एडवांस बुकिंग भी शुरू हुई

MPCG NEWS

पंचायत सचिव रोजगार सहायकों के गोपनीय प्रतिवेदन को लेकर कलेक्टर सीईओ को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा

MPCG NEWS

Leave a Comment