window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); वनवासी कृषि एवं ग्रामीण मजदूर संघ जिला रायसेन आज दिनांक 27/09/2024 दिन शुक्रवार को सुल्तानपुर टोहरिया स्थान मंदिर पर जिला - MPCG News

वनवासी कृषि एवं ग्रामीण मजदूर संघ जिला रायसेन आज दिनांक 27/09/2024 दिन शुक्रवार को सुल्तानपुर टोहरिया स्थान मंदिर पर जिला

वनवासी कृषि एवं ग्रामीण मजदूर संघ जिला रायसेन
आज दिनांक 27/09/2024 दिन शुक्रवार को सुल्तानपुर टोहरिया स्थान मंदिर पर जिला

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया जिसमे संघठन के मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष भगीरथ भाटी जी,जिला प्रभारी जितेंद्र सिंह ठाकुर उपस्थित रहे
जिसमे प्रदेश उपाध्यक्ष भागीरथ भाटी जी ने कार्यकर्ताओ को फील्ड पर समस्याओं से किस प्रकार से निपटना है और समस्याओं को किस प्रकार से हल करना है उसके के बारे में बताया एवम् योजनाओं को किस प्रकार से लाभ दिलाया जाए इसके बारे में बताया गया जिले की हर ब्लाक तक काम को कैसे बड़ाया जाए उसके बारे में बताया गया
जिसमे भगीरथ भाटी जी और जितेंद्र ठाकुर जी के मार्गदर्शन से जिले की बैठक में रायसेन जिले के 8 ब्लॉक की समिति का गठन करने की प्रक्रिया समझाई एवं उसे सुचारू रूप से कैसे चले इस बारे सही जानकारी दी और सदस्यता अभियान के तहत काम कैसे होगा उसके बारे में बताया
आगामी वनवासी कृषि एवं ग्रामीण मजदूर संघ की जिले स्तर की विभिन्न समस्याओं को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी कैसी हो इस बात पर पूर्ण रूप से जोर दिया l
भागीरथ भाटी जी के विचारो के अधीन उनके मार्गदर्शन की प्रेरणा सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं को मिली l जिसमे सभी उपाथित कार्यकर्ता
जिला अध्यक्ष संतोष उईके,जिला मंत्री संजेश कुवरे,जिला संयुक्त मंत्री बबलू टेकाम कार्य करणी अध्यक्ष राजप्रताप सिंह जी एवं विष्णु मरकाम,राजकुमार ठाकुर,मुकेश मरकाम,जितेंद्र उईके ब्रजलाल उईके सुरेश उईके सरपंच गंगाराम बरकरे राजू सरयाम विशाल पंद्रम संतराम उई, उपस्थित रहे ।

Related posts

सजग सूरजपुर अभियान के तहत यातायात पुलिस ने स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों की दी जानकारी।

MPCG NEWS

सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों को गंभीरता से लेकर समयावधि में निराकृत करें- कलेक्टर दुबे

MPCG NEWS

तहसीलदार नायब तहसीलदारों की बेमियादी हड़ताल सोमवार को 5वें रोज भी रही हड़ताल जारी इसके पहले तहसीलदार नायब तहसीलदारों द्वारा अरविंद दुबे को ज्ञापन सौंपक र मामले से अवगत करवा दिया था

MPCG NEWS

Leave a Comment