window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के बार-बार बदलते नियमों ने बढ़ाई - MPCG News

लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के बार-बार बदलते नियमों ने बढ़ाई

लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के बार-बार बदलते नियमों ने बढ़ाई
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

मुश्किलें,परीक्षाएं नजदीक आते ही अतिथि शिक्षकों की भर्ती का पोर्टल खोला,काउंसिलिंग के बाद भी नहीं हुए अभी तक आदेश जारी अतिथि शिक्षक
रायसेन।जिले में पिछले दिनों लगभग 300 सरकारी प्राइमरी स्कूलों से अतिशेष शिक्षकों को काउंसिलिंग के माध्यम से उन स्कूलों को भेजने की प्रक्रिया शुरु हुई थी। जहां पद खाली पड़े हैं। लेकिन यह कार्य गति नहीं पकड़ पाया है। अब तक अतिशेष शिक्षकों को पदांकन के आदेश तक जारी नहीं किए गए हैं। इससे पूरी व्यवस्था बिगड़ रही है। इसी तरह माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों के अतिशेष शिक्षकों को भी काउंसिलिंग के माध्यम से रिक्त पदों पर भेजा जाना है। प्रक्रिया को लेकर आदेश जारी नहीं हुए हैं।
इनका कहना है
शासन से जैसे-जैसे आदेश आ रहे हैं, उनके पालन हो रहा है। बुधवार को प्राथमिकता वाले स्कूलों में काउंसिलिंग के माध्यम से रिक्त शिक्षकों के पद भरे जाएंगे। इधर फिलहाल जिन स्कूलों में पद रिक्त हैं, वहां अतिथि शिक्षकों को प्राथमिकता के आधार पर बुलाया जा रहा है।डीडी रजक डीईओ रायसेन
रायसेन पिछले तीन माह से स्कूलों में खाली पड़े पदों को अतिशेष शिक्षकों से भरने के लिए चल रही कवायद और लंबी खींचतान के बीच अब अचानक अतिथि शिक्षक की भर्ती के लिए बंद पड़ा पोर्टल खोल दिया गया है। स्कूलों में जहां विषय-विशेषज्ञों के पद रिक्त थे वहां अतिथि शिक्षकों को भेजा जा रहा है। हालांकि पिछले सप्ताह ही लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल ने खाली पदों को भरने के लिए अतिशेष शिक्षकों की काउंसिलिंग की थी। लेकिन यह प्रक्रिया अब भी आधी-अधूरी पड़ी है। ऐसी स्थिति को देखते हुए अतिथि शिक्षक ही स्कूलों में पहुंचकर पढ़ाएंगे। क्योंकि 18 सितंबर से 9वीं से लेकर 12वीं तक की तिमाही परीक्षाएं शुरु होनी है। इसलिए विभाग ने अब फिर नियमों को बदलते हुए राहत दी और अतिथि शिक्षकों पर फिर भरोसा जताया।

Related posts

आए दिन रिश्वत खोरों के हौसले होते जा रहे बुलंद, लोकायुक्त कर रही बड़ी कार्यवाही 

MPCG NEWS

शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में युवा उत्सव का हुआ शुभारंभ

MPCG NEWS

शहर को मलेरिया व डेंगू से बचाने नेता प्रतिपक्ष ने प्रशासन एवं नगरपालिका परिषद को लिखा पत्र

MPCG NEWS

Leave a Comment