window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); *लता सोनवंशी को मैजिक बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड अवार्ड से सम्मानित किया* - MPCG News

*लता सोनवंशी को मैजिक बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड अवार्ड से सम्मानित किया*

 

1 मार्च 2025 को महाकाल की नगरी उज्जैन में विलासा छंद महालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह में यह अदभुत व अविस्मरणीय कार्यक्रम विलासा छंद महालय के संस्थापक डॉ. रामनाथ साहू ‘ननकी’, अध्यक्ष डॉ.माधुरी डडसेना ‘मुदिता’, सचिव डॉ. ओमकार साहू के प्रज्ञ संकल्पों तथा श्री श्री 1008 मानस भूषण डॉ.सुमनानंद गिरी महाराज जी (श्री मौन तीर्थ उज्जैन महामंडलेश्वर निरंजनीय अखाड़ा) के मुख्य आतिथ्य में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ l
न्यूटन चिखली निवासी तथा शा.उ.मा.वि. पगारा में पदस्थ सुश्री लता सोनवंशी को श्री मौन तीर्थ विद्यापीठ उज्जैन में आयोजित विलासा छंद महालय के दूसरे दीक्षांत समारोह में वर्णावली छंद ग्रन्थ के श्रृजन में सहभागिता प्रदान करने हेतु *’द मैजिक बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’* से सम्मानित किया गया है। उल्लेखनीय है कि लता सोनवंशी को विलासा छंद महालय के पटल गुरु एवं पटल प्रमुख हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है पूर्व में श्री राम काव्य रत्न से सम्मानित किया गया है।
इस उपलब्धि के लिए सभी साहित्यकारों, परिजनों, ईष्ट मित्रों एवं शुभ चिंतकों ने बधाई दी है।

Related posts

संतश्री श्रीराम बाबा के देहावसान पर उनके पार्थिव देह को दी नर्मदा नदी में जल समाधि

MPCG NEWS

मोक्षधाम न होने पर पंचायत कार्यालय परिसर में ग्रामीणों ने शव रखकर किया प्रदर्शन।

MPCG NEWS

जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल लगवाने हेतु ग्रामीणों को कर रहे जागरुक

MPCG NEWS

Leave a Comment