window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); रिसर्च सेंटर और रिसर्च गाइड से आदिवासी अंचल के विद्यार्थियों को पहुंचेगा लाभ - MPCG News

रिसर्च सेंटर और रिसर्च गाइड से आदिवासी अंचल के विद्यार्थियों को पहुंचेगा लाभ

 

शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव में प्रेस वार्ता संपन्न

जुन्नारदेव —-

शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव को भूगोल विषय में शोध केंद्र बनाया गया है वही शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव के प्राचार्य डॉक्टर वायके शर्मा एवं भूगोल विषय की प्राध्यापक डॉक्टर संगीता वाशिंगटन को रिसर्च गाइड नियुक्त किया गया है। महाविद्यालय की इस उपलब्धि पर प्रेस वार्ता के दौरान डॉक्टर वाशिंगटन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आदिवासी अंचल के विद्यार्थी एंट्रेंस एग्जाम पास कर भूगोल विषय में शोध कार्य पूर्ण कर सकते हैं उन्हें भूगोल विषय में शोध करने के लिए संपूर्ण सुविधा शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव में ही उपलब्ध होगी। डॉक्टर शर्मा ने महाविद्यालय को प्राप्त हुई इस उपलब्धि को बहुमूल्य बताया और क्षेत्र के विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने की बात भी कहीं। गौरतलब हो कि राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा द्वारा बीते दिनों शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव के भूगोल विभाग को रिसर्च सेंटर घोषित किया गया था।

Related posts

BETUL VIDEO: मस्ती के साथ पढ़ाई करने का वीडियो, डांस करते हुए बच्चे याद कर रहे पहाड़े

MPCG NEWS

MP Board 5th-8th Result 2025: आज होगा जारी एमपी बोर्ड 5वीं-8वीं का रिजल्ट, बोर्ड छात्रों का इंतजार खत्म

MPCG NEWS

BREAKING: MP में स्कूल शिक्षा विभाग ने लिया बड़ा फैसला

MPCG NEWS

Leave a Comment