रायसेन जिला अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने किया एक बार फिर सफल आपरेशन
(*दैनिक प्राईम संदेश जिला) ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला (*रायसेन*)
रायसेन।शासकीय जिला अस्पताल में तमाम सुविधाओं सीमित संसाधन होने के बाद भी किया डॉक्टरों की टीम ने किया मरीज का एक बड़ा आपरेशन।जो प्रदेश के किसी भी सरकारी जिला अस्पताल में ऐसा आपरेशन होना बड़ा मुश्किल।
महिला मरीज के घुटने के लिगामेंट का किया दूरबीन पद्धति से सफल आपरेशन।जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ अनिल ओढ़ ने बताया कि गरीब महिला देवनगर ( देहगांव ) से आई थी इलाज कराने रायसेन जिला अस्पताल।किसी भी प्राइवेट अस्पताल में इस आपरेशन को कराने का खर्च लगभग एक से डेढ़ लाख रूपए का खर्चा आता है।आर्थोपेडिक
डॉक्टर वैभव सिंघाई और उनकी टीम की आखिर मेहनत लाई रंग।
सिविल सर्जन डॉ ओढ़ ने कहा कि जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने दो घंटे की मेहनत से किया सफल आपरेशन।
रायसेन कलेक्टर अरविंद दुबे एसडीएम मुकेश सिंह ने भी इस सफल आपरेशन करने वाली डॉक्टरों टीम को दी बधाई।आयुष्मान कार्ड योजना के माध्यम से हुआ आपरेशन।
