window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); रसूखदार खनिज माफिया जेसीबी पोकलिन मशीनों से वनभूमि राजस्व की जमीनों से मुरम भसुआ और काली मिट्टी का अवैध उत्खनन कर पहाड़ों की सूरत बदलने पर आमादा हैं - MPCG News

रसूखदार खनिज माफिया जेसीबी पोकलिन मशीनों से वनभूमि राजस्व की जमीनों से मुरम भसुआ और काली मिट्टी का अवैध उत्खनन कर पहाड़ों की सूरत बदलने पर आमादा हैं

रसूखदार खनिज माफिया जेसीबी पोकलिन मशीनों से वनभूमि राजस्व की जमीनों से मुरम भसुआ और काली मिट्टी का अवैध उत्खनन कर पहाड़ों की सूरत बदलने पर आमादा हैं
माइनिंग वन विभाग सहित राजस्व की जमीनों से दिनरात अवैध रूप से उत्खनन कर खनिज माफिया जुटे कमाई में जुटे, जिला प्रशासन माइनिंग खनिज विभाग का अमला बना खामोश
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन। जिला मुख्यालय के आसपास की पहाड़ियों में मैदानों और सरकारी तालाब हो अथवा वन विभाग की पहाड़ियों से अवैध रूप से मुरम कोपरा भसुआ काली मिट्टी का अवैध रूप से उत्खनन कर खनिज माफिया गिरोह तालाबों नदियों पहाड़ों का मशीनों से सीना छलनी कर सूरत बिगाड़ने पर तुले हुए हैं।
रात 8 से सुबह 5 बजे तक दौड़ते है बैखोफ ..–खनिज से भरे डंपर सड़कों पर दौड़ते नजर आते हैं।अगर जिम्मेदार विभागों के अधिकारी सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा रात के समय मोर्चा बंदी करेंगे तो खनिज माफियाओं की असलियत सामने आ जाएगी।
शहर के आसपास के करीब डेढ़ दर्जन खनिज माफिया रोजाना सक्रिय होकर कर रहे अवैध उत्खनन कर खनिज माफिया गिरोह अवैध मुरम भसुआ काली मिट्टी कोपरा का अवैध रूप से उत्खनन कर आसपास हो रहा है।कमाई के सबखेल में खनिज माफिया जमकर दोहन कर रहा है।रायसेन सिटी के आसपास रामछज्जा खैराबाद बारला की पहाड़ियां कौड़ी मोरी मेहगांव सालेरा सुंड़,तजपुरा आदि जगह की मशीनों से कोख छलनी कर खनिज माफियाओं द्वारा अवैध दिनरात डंपरों से ढुलाई कर जमकर कमाई कर रहे हैं।शहर में विकसित हो रही नई कालोनियों में भी खनिज माफियाओं का माल सप्लाई किया जा रहा है।खनिज माफियाओं के अवैध खनिज उत्खनन का कारोबार रात 8 बजे मशीनों से शुरू हो ता है।इसके बाद डंपरों में लोड कर ठिकानों पर सप्लाई का सिलसिला रात 8 से सुबह 5 बजे तक चलता रहता है।
इनका कहना है
अवैध मुरम भसुआ कोपरा उत्खनन की लगातार शिकायतें मिल रही हैं।अब जल्द ही टीम गठित कर खनिज माफियाओं के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।मुकेश सिंह एसडीएम रायसेन

रसूखदार खनिज माफिया जेसीबी पोकलिन मशीनों से वनभूमि राजस्व की जमीनों से मुरम भसुआ और काली मिट्टी का अवैध उत्खनन कर पहाड़ों की सूरत बदलने पर आमादा हैं
माइनिंग वन विभाग सहित राजस्व की जमीनों से दिनरात अवैध रूप से उत्खनन कर खनिज माफिया जुटे कमाई में जुटे जिला प्रशासन माइनिंग खनिज विभाग का अमला बना खामोश
रायसेन। जिला मुख्यालय के आसपास की पहाड़ियों में मैदानों और सरकारी तालाब हो अथवा वन विभाग की पहाड़ियों से अवैध रूप से मुरम कोपरा भसुआ काली मिट्टी का अवैध रूप से उत्खनन कर खनिज माफिया गिरोह तालाबों नदियों पहाड़ों का मशीनों से सीना छलनी कर सूरत बिगाड़ने पर तुले हुए हैं।
रात 8 से सुबह 5 बजे तक दौड़ते है बैखोफ ..–खनिज से भरे डंपर सड़कों पर दौड़ते नजर आते हैं।अगर जिम्मेदार विभागों के अधिकारी सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा रात के समय मोर्चा बंदी करेंगे तो खनिज माफियाओं की असलियत सामने आ जाएगी।
शहर के आसपास के करीब डेढ़ दर्जन खनिज माफिया रोजाना सक्रिय होकर कर रहे अवैध उत्खनन कर खनिज माफिया गिरोह अवैध मुरम भसुआ काली मिट्टी कोपरा का अवैध रूप से उत्खनन कर आसपास हो रहा है।कमाई के सबखेल में खनिज माफिया जमकर दोहन कर रहा है।रायसेन सिटी के आसपास रामछज्जा खैराबाद बारला की पहाड़ियां कौड़ी मोरी मेहगांव सालेरा सुंड़,तजपुरा आदि जगह की मशीनों से कोख छलनी कर खनिज माफियाओं द्वारा अवैध दिनरात डंपरों से ढुलाई कर जमकर कमाई कर रहे हैं।शहर में विकसित हो रही नई कालोनियों में भी खनिज माफियाओं का माल सप्लाई किया जा रहा है।खनिज माफियाओं के अवैध खनिज उत्खनन का कारोबार रात 8 बजे मशीनों से शुरू हो ता है।इसके बाद डंपरों में लोड कर ठिकानों पर सप्लाई का सिलसिला रात 8 से सुबह 5 बजे तक चलता रहता है।
इनका कहना है
अवैध मुरम भसुआ कोपरा उत्खनन की लगातार शिकायतें मिल रही हैं।अब जल्द ही टीम गठित कर खनिज माफियाओं के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।मुकेश सिंह एसडीएम रायसेन

रसूखदार खनिज माफिया जेसीबी पोकलिन मशीनों से वनभूमि राजस्व की जमीनों से मुरम भसुआ और काली मिट्टी का अवैध उत्खनन कर पहाड़ों की सूरत बदलने पर आमादा हैं
माइनिंग वन विभाग सहित राजस्व की जमीनों से दिनरात अवैध रूप से उत्खनन कर खनिज माफिया जुटे कमाई में जुटे जिला प्रशासन माइनिंग खनिज विभाग का अमला बना खामोश
रायसेन। जिला मुख्यालय के आसपास की पहाड़ियों में मैदानों और सरकारी तालाब हो अथवा वन विभाग की पहाड़ियों से अवैध रूप से मुरम कोपरा भसुआ काली मिट्टी का अवैध रूप से उत्खनन कर खनिज माफिया गिरोह तालाबों नदियों पहाड़ों का मशीनों से सीना छलनी कर सूरत बिगाड़ने पर तुले हुए हैं।
रात 8 से सुबह 5 बजे तक दौड़ते है बैखोफ ..–खनिज से भरे डंपर सड़कों पर दौड़ते नजर आते हैं।अगर जिम्मेदार विभागों के अधिकारी सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा रात के समय मोर्चा बंदी करेंगे तो खनिज माफियाओं की असलियत सामने आ जाएगी।
शहर के आसपास के करीब डेढ़ दर्जन खनिज माफिया रोजाना सक्रिय होकर कर रहे अवैध उत्खनन कर खनिज माफिया गिरोह अवैध मुरम भसुआ काली मिट्टी कोपरा का अवैध रूप से उत्खनन कर आसपास हो रहा है।कमाई के सबखेल में खनिज माफिया जमकर दोहन कर रहा है।रायसेन सिटी के आसपास रामछज्जा खैराबाद बारला की पहाड़ियां कौड़ी मोरी मेहगांव सालेरा सुंड़,तजपुरा आदि जगह की मशीनों से कोख छलनी कर खनिज माफियाओं द्वारा अवैध दिनरात डंपरों से ढुलाई कर जमकर कमाई कर रहे हैं।शहर में विकसित हो रही नई कालोनियों में भी खनिज माफियाओं का माल सप्लाई किया जा रहा है।खनिज माफियाओं के अवैध खनिज उत्खनन का कारोबार रात 8 बजे मशीनों से शुरू हो ता है।इसके बाद डंपरों में लोड कर ठिकानों पर सप्लाई का सिलसिला रात 8 से सुबह 5 बजे तक चलता रहता है।
इनका कहना है
अवैध मुरम भसुआ कोपरा उत्खनन की लगातार शिकायतें मिल रही हैं।अब जल्द ही टीम गठित कर खनिज माफियाओं के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।मुकेश सिंह एसडीएम रायसेन

Related posts

क्या है हिट एंड रन कानून, क्यों सड़क पर उतरे ड्राइवर, बदलाव के पीछे की वजह क्या ?

MPCG NEWS

हिंदुस्तान स्काउट गाइड का कैंप सुचारू रूप से जबलपुर में संचालित हुआ

MPCG NEWS

मुलताई: नगर पालिका अध्यक्ष मनोनीत होने पर वर्षा गढ़ेकर ने कार्यालय पहुँचकर लिया प्रभार

MPCG NEWS

Leave a Comment