window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); यशवंत नगर में मकान के सामने सड़क किनारे कारीगर द्वारा फर्नीचर निर्माण रहवासियों को हो रही परेशानी - MPCG News

यशवंत नगर में मकान के सामने सड़क किनारे कारीगर द्वारा फर्नीचर निर्माण रहवासियों को हो रही परेशानी

यशवंत नगर में मकान के सामने सड़क किनारे कारीगर द्वारा फर्नीचर निर्माण रहवासियों को हो रही परेशानी नपा परिषद में शिकायत जिम्मेदार अधिकारियों पर लगाया लापरवाही का आरोप
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन।यशवंत नगर वार्ड 12 में लकड़ी फर्नीचर मार्ट कारीगर रूप नारायण प्रेम नारायण और बाबूलाल विश्वकर्मा द्वारा अपने मकान के सामने मेन सड़क तक फर्नीचर बनाए जाते हैं।इससे रहवासियों और आवागमन करने वाले लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।इस परेशानी से परेशान होकर शिक्षक राजेश मालवीय सहित रहवासियों द्वारा नपा सीएमओ सुरेखा जाटव नपाध्यक्ष सविता जमना सेन को आवेदन देकर मामले से अवगत करवाया गया है।लेकिन संबंधित फर्नीचर बनाने वालों के खिलाफ कोई वैधानिक कार्यवाही नहीं की गई है।जिससे उनके हौसले बुलंद हैं।
शिकायतकर्ताओं का आवेदन के हवाले से बताया कि लकड़ी फर्नीचर मार्ट बाबूलाल प्रेम नारायण रूप नारायण विश्वकर्मा द्वारा नपा कार्यालय से बगैर एनओसी के बिजली मीटर लगवा लिया।जबकि मकान किसी और शख्स के नाम है।बताया जाता है कि इन लोगों द्वारा ना तो जलकर और संपत्ति कर का एक धेला भी जमा नहीं किया जा रहा है।इतना ही nhin इन लोगों द्वारा घर के गंदे पानी निकासी के लिए ना तो सोख्ता गड्ढे का निर्माण किया और ना पक्की नाली का निर्माण कराया।घरों का गंदा पानी आमरास्ते पर जमा हो जाता है।इससे गंदे पानी के छीटों से राहगीरों के कपड़े बदरंग होना आम समस्या बन गई है।

Related posts

ऑनलाइन घोषित होंगा विवेकानंद एकेडमी के परीक्षा परिणाम।

MPCG NEWS

प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्का मकान पाकर गोवर्धन का सपना हुआ साकार

MPCG NEWS

विधायक डॉ चौधरी के मुख्य आतिथ्य में रायसेन में जनकल्याण शिविर सम्पन्न

MPCG NEWS

Leave a Comment