window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); मेहर समाज ने लिया निर्णय समाज में मृत्यु भोज को कराया बंद समाज जन ने एकजुट होकर लिया फैसला - MPCG News

मेहर समाज ने लिया निर्णय समाज में मृत्यु भोज को कराया बंद समाज जन ने एकजुट होकर लिया फैसला

संवाददाता गौरव व्यास

रायसेन ।

वर्षों से चली आ रही मृत्यु भोज की परम्परा को बंद कराया सिर्फ प्रसादी का किया वितरण
रायसेन। मेहर समाज ने मृत्यु भोज की परंपरा को बंद करने का निर्णय लिया है। समाज के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर मेहर के प्रस्ताव पर समाज जनों ने मृत्यु भोज नहीं करने का निर्णय लिया। बीते दिनों संस्कार विहार कॉलोनी के निवासी ज्ञान सिंह का निधन होने के पश्चात उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने आए मेहर समाज के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर मेहर ने समाज जनों के सामने यह प्रस्ताव रखा था, जिसे सभी ने स्वीकार किया। उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय ज्ञान सिंह मेहर के पुत्र महेश मेहर ने बताया कि उनके पिता भी मृत्यु भोज के विरोधी थे। इसलिए वे और समाज के लोग अब मृत्यु भोज नहीं करेंगे। बुधवार को संस्कार बिहार कॉलोनी में स्वार्गीय ज्ञान सिंह मेहर की तेरहवीं कार्यक्रम में परिजनों ने मृत्यु भोज नहीं कराया ना ही पगड़ी रस्म की। बल्कि श्रद्धांजलि सभा और प्रसादी वितरण किया। मध्यप्रदेश मेहर समाज के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर मेहर ने बताया कि मृत्यु भोज समाज की एक कुरीति है इससे परिवार पर खर्च का अनावश्यक बोझ पड़ता है। श्री मेहर ने सभी समाजजनों से इस कुरीति को बंद करने की अपील भी की है। महेश मेहर और दिनेश मेहर ने अपने पिता के निधन के बाद मृत्यु भोज की इस परंपरा को बंद कर समाज सुधार की दिशा में बड़ा कदम उठाया है।

Related posts

50 हजार रुपयों के लेनदेन में आरोपी ने युवक की गला रेतकर की थी बेदर्दी से हत्या जिला पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर किया युवक के अंधे कत्ल का खुलासा

MPCG NEWS

VIDEO: 100-200 के चक्कर में क्लर्क की सेवा समाप्त, कलेक्टर ने किया बर्खास्त

MPCG NEWS

MP का Elon Musk: भोपाल के इंजीनियर ने Bolero को बना दिया Tesla की तरह ड्राइवर लैस, खुद तय करती है अपना रास्ता

MPCG NEWS

Leave a Comment