विधायक निधि से होगा निर्माण, विधायक पांसे ने किया भुमिपूजन
मुलताई। प्रभात पट्टन ब्लॉक की ग्राम पंचायत रजापुर के ग्राम डूडर में विधायक निधि से 2.50 रुपए की लागत से सांस्कृतिक मंच का निर्माण होगा। विधायक एवं पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे ने सांस्कृतिक मंच निर्माण के लिए भुमिपूजन कर निर्माण कार्य की आधार शिला रखी।गौरतलब है कि ग्राम में संस्कृति मंच नही होने से ग्रामीणों को कार्यक्रमों सार्वजनिक कार्यक्रम करने में असुविधाओं का सामना करना पड़ता था।जिसके चलते ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती पूनम दिनेश आजाद एवं ग्रामीणों द्वारा विधायक एवं पूर्व मंत्री सुखदेव से सांस्कृतिक मंच निर्माण की मांग रखी थी। जिस पर श्री पांसे द्वारा मांग शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया था।
ग्रामीणों की मांग पूरी करते हुए विधायक श्री पांसे द्वारा ग्राम डूडर में विधायक निधि की राशि 2 लाख 50 हजार रूपये से स्वीकृत सांस्कृतिक मंच का भूमिपूजन किया। वहीं विधायक श्री पांसे द्वारा ग्राम डूडर में आयोजित श्रीमद भागवत कथा में पहुच कर कथा का श्रवण कर भागवत में नगद दस हजार रूपये स्वयं की राशि प्रदान की।वहीं ग्रामीणों की मांग पर एक सप्ताह के भीतर ग्राम डूडर की पेयजल समस्या के निदान हेतु बोर खनन कार्य स्वीकृत कराने, प्राथमिक शाला डूडर, अजबगढ एवं रजापुर के बच्चों के भोजन हेतु 200 थाली की राशि स्वीकृत करने तथा ग्राम डूडर के भजन मंडल को दस हजार रूपये की राशि प्रदान किये जाने की घोषणा की। सरपंच पूनम दिनेश आजाद ने ग्राम डूडर में आयोजित श्रीमद भागवत कथा में ग्राम पंचायत रजापुर की पेयजल समस्या के स्थाई निदान के लिए विधायक एवं पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे के प्रयासों से पेयजल पाईप लाइन विस्तारीकरण कार्य (लागत लगभग 87 लाख रूपये) स्वीकृत कराये जाने पर आभार व्यक्त किया गया। विधायक पांसे को जानकारी मिली कि ग्राम डूडर में ही भालू के हमले से घायल व्यक्ति उपचार कराकर वापस आया है जिसमें उसकी दोनों आंखे चली गई हैजिस पर विधायक श्री पांसे द्वारा तुरंत पीडि़त व्यक्ति जयराम मरकाम के घर पहुंचकर उसे नगद दस हजार रूपये प्रदान कर सात्वाना दी एवं शासन स्तर से भी आगामी अप्रैल माह में सहायता राशि प्रदान किये जाने की बात कही। इस दौरान विधायक पांसे के साथ हेमंत गुडडू मानकर, बाबाराव ठाकरे, सरपंच श्रीमती पूनम दिनेश आजाद, पूर्व सरपंच दिनेश आजाद, सुखदेव मसराम, फगनू मसराम, निलेश सलामे, प्रवीण कुमरे, भूतांसिंह मर्सकोले, गिलसू पदाम, किशोरचंद कुबड़े, चेतराव कुबड़े, मनोहर कुबड़े, रमेश भलावी, सोमजी कुमरे, धनराज सूर्यवंशी, फगना इवने सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।