window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); मुलताई: एक दर्जन से अधिक ग्रामो के किसानो ने पारसडोह बांध से मांगा सिंचाई के लिए पानी - MPCG News

मुलताई: एक दर्जन से अधिक ग्रामो के किसानो ने पारसडोह बांध से मांगा सिंचाई के लिए पानी

एसडीएम के नाम सौपा ज्ञापन

मुलताईं। प्रभातपट्टन ब्लॉक के एक दर्जन से अधिक किसानों ने मुलताईं पहुचकर फसलों की सिंचाई के लिए परसाडोह जलाशय की नहर के माध्यम से सिंचाई के लिए पानी की मांग को लेकर एसडीएम को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार कीर्ति प्रधान को सौपा है। ग्राम दातोरा, देवझिरी, डोंगरपुर, जामगांव, मासोद, साइखेड़ाखुर्द, वायगाव, सिरडी, खेड़ीरामोशी, वंडली, तिवरखेड़, गंगापुर, सिरखेड़ के किसान माखन सोलंकी,दिलीप पवार, बबलू सोलंकी,भीमराव साहू,सूरजु, राजेन्द्र नरवरे, ओमकार सोलंकी,मोहकम सिंह,शिवप्रसाद सोलंकी,लिकेश सोलंकी सहित किसानों द्वारा सौपे ज्ञापन में बताया कि हमारे ग्रामो में फसलों की सिंचाई की कोई सुविधा नही है।पारसडोह बांध की नहर के माध्यम से सिंचाई के लिए पानी मिल सकता है।लेकिन शासन की उपेक्षा नीति की वजह से हम किसान फ़सलो की सिंचाई योजना से वंचित है।वर्तमान में अतिवृष्टि से खरीफ की फसलें एवं पानी के अभाव में रबी की फसलें नष्ट हो जाती है।जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। जिसने भुखमरी की कगार पर होने से भयानक आक्रोश में है।इसके पहले भी किसानो ने
कई बार ज्ञापन के माध्यम से शासन को अवगत कराया गया लेकिन शासन प्रशासन द्वारा किसानों की उक्त समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया गया किसानों ने पारो डैम से सिंचाई के लिए पानी पहुंचाए जाने की मांग की है किसानों का कहना है कि शासन के द्वारा जो विकास यात्रा निकाली जा रही है उसका पुरजोर समर्थन नहीं करते हैं क्योंकि उनके गांव में किसी प्रकार का कोई विकास नहीं हुआ है किसानों क्षेत्र के किसानों ने पारसडोह बांध से सिंचाई के लिए पानी नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

Related posts

MP ब्रेकिंग: नर्स भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा

MPCG NEWS

MP में फिल्म आदिपुरुष पर सियासतः हनुमान जी उठायेंगे आदिपुरुष के खिलाफ आवाज

MPCG NEWS

BETUL: रात होते ही लोनिया की नदियों में उतर जाती है पोकलेन मशीन, चैन की नींद में है वन विभाग ?

MPCG NEWS

Leave a Comment