मुख्यमंत्री डॉ यादव ने सिंगल क्लिक से जिले की 251726 लाड़ली बहनों के खाते में अंतरित किए 307285900 रू
कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित वीसी कक्ष में जिला स्तरीय मुख्यमंत्री लाड़ली बहना राशि अंतरण कार्यक्रम सम्पन्न
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित वीसी कक्ष में जिला स्तरीय मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत लाड़ली बहनों को राशि अंतरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में कलेक्टर अरविंद दुबे जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया अपर कलेक्टर श्वेता पवार जिल कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास दीपक संकत सहित अन्य अधिकारी और हितग्राही उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा सागर जिले के बीना में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के माध्यम से रायसेन जिले की 251726 लाड़ली बहनों के बैंक खाते में 1250 रू के मान से 30 करोड़ 72 लाख 85 हजार 900 रू की राशि अंतरित की गई। एनआईसी कक्ष में मुख्यमंत्री डॉ यादव के उद्बोधन का लाईव प्रसारण भी देखा व सुना गया।
